UP Pension Status Check Kaise Kare 2025 : उत्तर प्रदेश पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?  

UP Pension Status Check Kaise Kare 2025 : दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप ने विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया है। तो आज का आर्टिकल पढ़कर यूपी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए किसी सरकारी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल फोन से ही पेंशन का स्टेटस देख सकते हैं। और पता कर सकते हैं कि पेशन अप्रुव हुआ या नहीं। कहीं कोई समस्या तो नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब आप उत्तर प्रदेश पेंशन का लाभ पाने के लिए आवेदन करते हैं, तो आवेदन फलस्वरूप आपका फार्म वेरिफाई के लिए चला जाता है। कुछ दिनो बाद स्टेटस में दिखने लगता है कि आपका पेंशन फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हुआ है या नहीं। हालांकि आगे आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पेंशन का स्टेटस देखने की आनलाइन प्रक्रिया क्या है।

उत्तर प्रदेश पेंशन स्टेटस क्या हैं?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजना शुरू किया गया है, इसके अन्तर्गत प्रदेश में रहने वाले वृद्धा, विधवा, दिव्यांग लोगों को पेंशन योजना के तहत ₹1000 की आर्थिक मदद हर महीने दी जाती है। लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है। उत्तर प्रदेश में वृद्धा, विधवा महिला, दिव्यांग लोगों को इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करना पड़ता है।

आवेदन करने के फलस्वरूप आपका फार्म सबमिट हुआ या नहीं, अप्रुव हुआ या नहीं, इसके लिए स्टेटस चेक करना जरूरी होती हैं। क्योंकि स्टेटस में आवेदक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, आवेदन की स्थिति आदि जानकारी दी रहती है।

उत्तर प्रदेश पेंशन का स्टेटस चेक करें?(Highlights)

आर्टिकल का नामयूपी पेंशन का स्टेटस चेक कैसे करें?
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदकउत्तर प्रदेश के विधवा महिला, दिव्यांग और वृद्ध नागरिक
स्टेटस चेक प्रक्रियाघर बैठे मोबाइल फोन से चेक करें
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन तथा आफलाइन
लाभलाभार्थी को प्रति माह 1000 रु मिलेगा
विभागीय पताकल्याण भवन प्राग नारायण रोड, उत्तर प्रदेश
हेल्पलाइन नंबर0522-3538700

उत्तर प्रदेश पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

दोस्तों अगर आप बिना विभागीय कार्यालय जाएं अपने मोबाइल फोन से पेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो आपके पास निम्न जानकारी होना चाहिए।

  • पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पेंशन योजना से लिंक मोबाइल नंबर

UP Pension Status Check Kaise Kare 2025

  • उत्तर प्रदेश के जिन नागरिकों ने पेंशन योजना (विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना) में आवेदन किया है। उन्हें पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए यूपी पेंशन पोर्टल पर जाना होगा।
  • पेंशन के होम पेज पर आने के बाद ऊपर चित्र के अनुसार तीनों पेंशन दिखाई देगा, जिसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको ऊपर चित्र के अनुसार “आवेदक लागिन” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर सबसे पहले Select Pension Scheme पर क्लिक करके अपना पेंशन योजना सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी, रजिस्टर मोबाइल नंबर भरकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, उस ओटीपी को Enter OTP बाक्स में भर देना है। तथा Enter Code Here में कैप्चा कोड भरकर Log in पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने पेंशन का स्टेटस खुल जाता है, जहां पर निम्न जानकारी देख सकते हैं- Pension Scheme, Registration ID, Applicant Name, Registered Mobile Number, आवेदन की स्थिति
  • यहां पर सभी जानकारी चेक करने के बाद आवेदन की स्थिति पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। Step 1 – Application form filled successfully, Step 2 – Application Finally Locked, Step – 3 Aadhar Verified Successfully & Forward
  • अगर यह तीनों स्टेप सही टिक ✅ दिखाई दे रहा है। तो आपका पेंशन स्टेटस 100% सही है, अगर आप चाहें तो Print Application पर क्लिक करके स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। आप मान कर चलिए अब आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश स्टेटस में मौजूद जानकारी

  • आवेदनकर्ता की सूचना
  • Pension Scheme
  • Pre Registration id
  • Applicant Name
  • Registered Mobile Number
  • आवेदन की स्थिति
  • Step1 – Application Form Filled Successfully
  • Step2 – Application Finally Locked
  • Step3 – Aadhar Verified Successfully & Forward

FAQs

यूपी विधवा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें?

sspy up portal >> निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करें >> आवेदक लागिन >> select Pension Scheme >> Registration ID >> Registered Mobile Number >> send OTP >> Enter OTP >> Enter Code Here >> Login in >> Status Check Kare.

यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें?

sspy up portal >> वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करें >> आवेदक लागिन >> select Pension Scheme >> Registration ID >> Registered Mobile Number >> send OTP >> Enter OTP >> Enter Code Here >> Login in >> Status Check Kare.

यूपी दिव्यांग पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें?

sspy up portal >> दिव्यांग पेंशन पर क्लिक करें >> आवेदक लागिन >> select Pension Scheme >> Registration ID >> Registered Mobile Number >> send OTP >> Enter OTP >> Enter Code Here >> Login in >> Status Check Kare. 

Important Link

UP Vridha Pension Status Check Click here
UP Vidhwa Pension Status CheckClick here
UP Divyag Pension Status CheckClick here
Sarkari YojanaClick here
Official WebsiteClick here

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पेंशन स्टेटस चेक करने का तरीका बताया गया है। अगर आप के पास बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर है। तो आप घर बैठे ही पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment