उत्तर प्रदेश में जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें? : UP Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare. 

UP Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare : दोस्तों आपको पता होगा भारत में उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है, इस प्रदेश की आबादी लगभग 25 करोड़ है। इतनी बड़ी आबादी होने के कारण यहां पर जमीन जायदाद को लेकर अक्सर बहुत से विवादित मामले होते रहते हैं। कहीं पर जमीन हड़पने को लेकर तो कहीं पर जगह जमीन के सीमांकन को हथियाना के मामले आदि।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश में जमीन नापने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। अगर आपको लगता है कि आपकी जमीन देखने में कम लग रही है, या आपको शक है कि आपके खेत को चारों तरफ से मेड़ी काटकर धीरे धीरे कब्जा किया जा रहा है। तो आप अपने जमीन के चारो सीमा का सीमांकन यानि नपवा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश जमीन का सीमांकन

उत्तर प्रदेश में आए दिन जमीन पर कब्जा करना, जमीन के सीमांकन को धीरे-धीरे हथियाना, जमीन के क्रय विक्रय पर धोखाधड़ी आदि मामले आते रहते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि की पैमाइश हेतु उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 धारा 24 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल जारी किया है।

इस पोर्टल की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भूमि के पैमाइश सेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के फल स्वरुप आपको पैमाइश शुल्क जमा करना पड़ता है। आवेदन करने के बाद आपको इसका रिसिप्ट डाउनलोड कर लेना है, जिस पर तारीख लिखी होती है कि किस दिन आपकी जमीन की पैमाइश होगी। उसी दिन आपके क्षेत्र का लेखपाल आकर आपके जमीन का चारों तरफ से पैमाइश कर देता है।

दोस्तों यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना है जब आप खुद से अपनी जमीन नापते हैं तो पड़ोसी आपको नापने नहीं देते बेवजह झगड़ा करते हैं। और जब पर्सनल किसी लेखपाल को बुलाते हैं, तो वह जमीन पैमाइश का काफी ज्यादा पैसा लेता है। इसलिए सबसे सही और सस्ता यही तरीका है, कि आपको ऑनलाइन भूमि के पैमाई सेतु आवेदन करना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने पर बहुत ही कम खर्चे में आपके क्षेत्र का लेखपाल जाकर आपकी जमीन को सही तरीके से नापकर चिन्हित कर देता है।

UP Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare.

  • अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपनी जमीन का पैमाइश सेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे आना है, और नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “ऑनलाइन आवेदन” के आप्शन में धारा “24” (पैमाइश) पर क्लिक कर देना है।

धारा 24 राजस्व संहिता PDF Download

  • भूमि के पैमाइश हेतु उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता – 2006 धारा 24 के अंतर्गत आनलाइन आवेदन करें-
  • यहां पर मोबाइल नंबर डालकर “मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें। मोबाइल ओटीपी नंबर डालकर तथा कैप्चा कोड भरकर लागिन करें पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें निम्न जानकारी भरें।
  • न्यायलय विवरण
    • अधिनियम : यहां पर अधिनियम भरा गया होगा।
    • धारा : यहां पर धारा भरा गया होगा।
    • मंडल : यहां अपना मंडल भरना है।
    • जनपद : यहां पर अपने जिला का नाम लिखें
    • तहसील : यहां पर अपने तहसील का नाम लिखें
    • न्यायलय : यहां पर अपने न्यायालय का नाम सेलेक्ट करें।
  • आवेदक भूमिधर का विवरण
    • आवेदक का प्रकार : यहां पर व्यक्ति/Individual सलेक्ट कर लेना है।
    • आवेदक के निवास क्षेत्र का स्थान : अगर शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं, तो शहरी सलेक्ट करें और ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण सलेक्ट कर लेना है।
    • नाम : यहां पर अपना नाम लिखें
    • मोबाइल नंबर : यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरें
    • ई-मेल आईडी : यहां पर अपना ईमेल अड्रेस भरें
    • राज्य : यहां पर उत्तर प्रदेश सलेक्ट करें
    • जनपद : यहां पर जिला सलेक्ट करें
    • थाना : यहां पर थाना सलेक्ट करें
    • पिनकोड : यहां पर अपना पिनकोड लिखें
    • सम्पूर्ण पता : यहां पर अपना सम्पूर्ण स्थाई पता लिखें
  • पैमाइश हेतु प्रस्तावित गाटे/गाटो का विवरण
    • जनपद : जिस जिला में खेत है, उस जिले का नाम लिखें ्‌
    • तहसील : तहसील का नाम लिखना है।
    • परगना : यहां पर अपना परगना लिखें।
    • ग्राम : यहां पर उस गांव का नाम लिखें , जहां पर खेत है
    • गाटा संख्या : खेत का गाटा संख्या लिखें
    • खतौनी वि. (जिस भूमि की पैमाइश होनी है)
  • सीमावर्ती गाटो के खातेदारो के नाम : आपके खेत या जमीन के चारों तरफ किसकी जमीन है, उसके बारे में लिखें।
  • आवेदन पत्र के संलग्नक
    • प्रस्तावित गाटे का नक्शा संलग्न करें : आप जिस जमीन का सीमांकन करवाना चाहते हैं, उसका नक्शा अपलोड करें। दस्तावेज की साइज 50kb या उससे कम हो, तथा jpg या jpeg फाइल संलग्न करें।
  • घोषणा
    • इस प्रकार से सभी जानकारी भरने के बाद “अंतिम रुप दे” पर क्लिक कर देना है। अब आपको आनलाइन पैमाइश शुल्क जमा कर देना है।
  • इसके बाद यह आवेदन पत्र आपके उप जिला अधिकारी के पास पहुंच जाता है। उप जिला अधिकारी यह फार्म तहसीलदार के पास भेज देता है।
  • तहसीलदार इस आवेदन फार्म को राजस्व निरीक्षक यानि कानून गो के पास भेज देता है।
  • अब कानून गो यह सुनिश्चित करेगा की किस दिन को आपके खेत अथवा जमीन का पैमाइश होना है। इसके बाद आपको सूचित कराया जाएगा कि आपके खेत अथवा जमीन का पैमाइश किस तारीख को होगा।
  • अब इसके बाद कानून गो या फिर लेखपाल संबंधित है तथा लेखपाल की मदद से आपकी जमीन को नाप दिया जाता है और उसका रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप देना है।
  • इसके बाद उप जिला अधिकारी द्वारा उस रिपोर्ट की जांच की जाएगी, सब कुछ सही पाया गया तो उधर से कानून गो को आदेश दिया जाएगा कि इनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जाएं।
  • अब कानून गो आपके जमीन पर आपका कब्जा दिलवा देगा। इसमें कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं कर सकता है क्योंकि यह कानूनी कार्यवाही है।

पक्की पैमाइश के नियम UP

जब कभी भी आप अपनी जमीन अथवा खेत का सीमांकन करवाते हैं, तो कोशिश करें कि पक्की पैमाइश ही करवाएं। ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो। उत्तर प्रदेश में पक्की पैमाइश के नियम इस प्रकार हैं- इन्हीं चरणों से गुजरने के बाद आपके खेत अथवा जमीन का पैमाइश पक्की हो जाती है। 

सबसे पहले राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के मुख्य पेज पर जाएं >> पैमाइश हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें >> आवेदनकर्ता जिस मोबाइल नंबर से आवेदन करना चाहता है वहीं नंबर भरें >> अब ओटीपी भरकर कैप्चा भरकर लागिन करें >> आवेदनकर्ता को अब एप्लीकेशन फार्म भरकर पेमेंट का भुगतान करना है >> पेमेंट भुगतान के उपरांत फार्म उपजिलाधिकारी के पास भेज दिया जाएगा >> अब उपजिलाधिकारी केस को तहसीलदार को सौंप देगा >> तहसीलदार द्वारा केस को राजस्व निरीक्षक को सौंप दिया जाएगा >> राजस्व निरीक्षक पैमाइश की तिथि एव समय निर्धारित करके आपको सूचित करेगा। पैमाइश पूर्ण होने पर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंप देगा। अब उपजिलाधिकारी अंतिम रिपोर्ट जारी करता है।

इसे भी पढ़ें

आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं
फीते से जमीन कैसे नापें
आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे हटाएं? सही तरीका समझें
अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन कैसे चेक करें
अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment