Rajasthan Me Ration Card Kaise Banaye : राजस्थान में राशन कार्ड कैसे बनाएं? 

Rajasthan Me Ration Card Kaise Banaye : दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, तो आपके परिवार में राशन कार्ड होना चाहिए। क्योंकि राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है, और राशन कार्ड के आधार पर ही परिवार के सदस्यों को प्रति सदस्य 5 किलो राशन दिया जाता है। अगर अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि घर बैठे अपने मोबाइल फोन से राजस्थान में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाएं?

राजस्थान में किन परिवार का राशन कार्ड बनेगा, राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए। राशन कार्ड होने पर कितना राशन मिलेगा, राजस्थान में राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है, राशन कार्ड बनवाने में कितना खर्च आता है आदि जानकारी इस लेख में बताया गया है।

राजस्थान राशन कार्ड क्या हैं?

केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में गरीब परिवार को मुक्त में राशन देने के लिए राशन कार्ड योजना शुरू किया गया है। यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागू है, आप जिस राज्य के रहने वाले हैं उस राज्य का राशन कार्ड बनवा सकते हैं। उसी प्रकार से राजस्थान नागरिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है, राज्य के जिन गरीब नागरिकों के पास राशनकार्ड होगा, उन परिवार को हर महीने बहुत ही किफायती दर पर अपने क्षेत्र के राशन दुकान से राशन मिलेगा। 

एक परिवार में जितने सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ा होता है, प्रति सदस्य 5 किलो राशन के हिसाब से राशन मिलता है। इसके अलावा भी राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसका प्रयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी योजना और सेवाओं का लाभ पाने के लिए कर सकते हैं। राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है, फिर परिवार में जितने सदस्य होते हैं सभी का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाता है।

Rajashthan Ration Card Apply (Highlights)

योजना का नामखाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम 
लांच किया गया भारत सरकार द्वारा 
विभाग का नामखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
उपयोगकिफायती कीमत पर राशन मिलेगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबरclick here

राजस्थान में राशन कार्ड के प्रकार

राजस्थान में परिवार की उनकी वार्षिक आय के आधार पर अलग-अलग राशन कार्ड जारी किया जाता है। अब आपके परिवार का वार्षिक आय जितना होगा, उसी हिसाब से राशन कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका अलग प्रकार और अलग उपयोगिता होती है। जो कि इस प्रकार से है-

राशन कार्ड प्रकार राशन कार्ड का रंगराशन कार्ड हेतु पात्रतापात्रता
बीपीएल राशन कार्ड गहरा हराआर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिएराज्य के दिशानिर्देश के अनुसार 
एपीएल राशन कार्ड (नीला/हरा) नीले हरेगरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारबाजार मूल्य या आंशिक सब्सिडी 
गरीबी रेखा से नीचेगुलाबीगरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारसब्सिडी पर 10-20 किलोग्राम अनाज/माह 
एएवाईपीला सबसे गरीब परिवार35 किलोग्राम अनाज/परिवार/माह 

राजस्थान में राशन कार्ड बनवाने हेतु पात्रता

राजस्थान में ऐसे ही हर किसी का राशन कार्ड नहीं बन जाता है, राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई है। जो कि इस प्रकार है-

  • आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • राजस्थान के जिन परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है, वही आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • राशन कार्ड बनवाने हेतु नियम और शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है।

राजस्थान में राशन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

राजस्थान में जो भी परिवार का मुखिया राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है, उसके पास तथा अन्य सदस्य के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।

  • एड्रेस प्रूफ (गैस कनेक्शन या बिजली बिल)
  • परिवार के सभी सदस्य का पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आप राशन कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहते हैं, यह कोई सवाल पूछना है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

0141-2227352
6127
1800-180-6127

राशन कार्ड होने पर मिलेगा अन्य योजना का लाभ

  • राजस्थान के जिन परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है, उन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • अन्नपूर्णा योजना : इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 10 किलो निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा।
  • पीडीएस उर्वरक सब्सिडी योजना : इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारक सब्सिडी वाले उर्वरक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीएम उज्जवला योजना : राजस्थान के जिन परिवार का बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है, उन्हे इस योजना के अंतर्गत फ्री गैस सिलेंडर तथा चूल्हा दिया जाएगा।
  • स्वास्थ्य बीमा योजना : केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का लाभ मिलेगा,

राजस्थान में राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी हो रही है, तो आप राजस्थान में ऑफलाइन आवेदन करके भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको पर FPS कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र में जो भी जानकारी पूछा गया है उसे सही-सही भरना है।
  • इसके बाद आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो काफी संलग्न करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म ले जाकर ब्लॉक स्तर/तहसील स्तर/जिला स्तर में FPS कार्यालय में जमा कर देना है।
  • आवेदन फार्म जमा करने के फल स्वरुप अधिकारी द्वारा आपका राशन कार्ड जांच की जाती है, सब कुछ सही पाए जाने पर आका नाम से राशन कार्ड जारी हो जाता है।

Rajasthan Me Ration Card Kaise Banaye.

अगर आप अपने मोबाइल फोन से राजस्थान राशन कार्ड हेतु अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको nfsa.gov.in Ration Card Rajashthan पर जाना होगा।
  • होम पेज इस प्रकार से दिखाई देगा, इसके बाद आपको स्क्रॉलडाउन करते हुए नीचे आना है। और चित्र के अनुसार “नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Raj SSO पर क्लिक करके लागिन हो जाना है, और अगर इस पोर्टल पर पहली बार आ रहे है तो आपको “Register here” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर Digital Identify तथा Password भरकर Login पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको SERVICES पर क्लिक करके Ration – New Ration Card Form Filling (Form 1) (नए राशन कार्ड फार्म भरने) पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Select District पर क्लिक करके अपना जिला चुन लेना है। तथा Select Office पर क्लिक करके अपना नजदीकी खाद्य सुरक्षा कार्यालय चुनकर Continue पर क्लिक कर देना है।
  • ब यहां पर निम्न जानकारी भरें – नाम, पिता का नाम, मकान संख्या, इलाका, पिन नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भर कर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है। अब नया फार्म खुल जाएगा।
  • यहां पर निम्न जानकारी भरें-
    • Select Card Type : यहां पर राशन कार्ड का प्रकार चुनें
    • Select Area Type : यहां पर एरिया चुनें, शहरी या ग्रामीण
    • State : अपना राज्य चुनें
    • District : अपना जिला चुनें
    • Block : अपना ब्लाक चुनें
    • Panchayat name : अपना ग्राम पंचायत चुनें
    • Village : अपना गांव चुनें
    • Election Voter ID Number : यहां पर अपना वोटर आईडी नंबर लिखें
  • Present Residence Address
    • Parmanent Address same as of Present Address : यहां पर सही टिक ✅ करें, अगर आपका Parmanent Address तथा Present Residence दोनो एक ही है।
    • Occupation Type : यहां पर अपना व्यवसाय चुनें।
    • Mobile Number : यहां पर मोबाइल नंबर चुनें
    • Gas Connection Income And Bank Account Details
    • Gas Connection Status : यहां पर गैस कनेक्शन स्टेटस सलेक्ट करें
    • Gas Agency Company Name : यहां पर गैस कनेक्शन कंपनी का नाम चुनें
  • Bank DetailS
    • Bank Name : यहां पर बैंक का नाम लिखें
    • Branch Name : यहां पर बैंक ब्रांच का नाम लिखें
    • Bank A/C No : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें
    • MCR/IFSC Code : यहां पर IFSC कोड लिखना है
  • Family Description 
    • Add New Member : परिवार के किसी सदस्य का नाम इस पर क्लिक करके सलेक्ट करना है। 
  • Proof of Enclosure 
    • Application Form : यहां पर एप्लीकेशन फार्म वेरिफाई कराकर अपलोड करना है 
    • Upload Enclosure : यहां पर कोई अन्य डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है, इन सभी जानकारी को भरने के बाद Verify पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप राशन कार्ड राजस्थान आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

FAQs

राजस्थान में राशन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

इसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स होना चाहिए – एड्रेस प्रूफ (गैस कनेक्शन या बिजली बिल), परिवार के सभी सदस्य का पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर

राजस्थान में राशन कार्ड से कितना गेहूं मिलेगा?

राजस्थान में राशन कार्ड होने पर प्रति व्यक्ति 5 किलों गेहूं मिलेगा

राजस्थान में राशन कार्ड पर क्या क्या मिलता है?

राजस्थान में राशन कार्ड होने पर निम्न योजना – अन्नपूर्णा योजना, पीडीएस उर्वरक सब्सिडी योजना, पीएम उज्जवला योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना तथा कम किफायती दर पर राशन आदि मिलता है।

इसे भी पढ़ें

राजस्थान में टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी तथा टोल प्लाजा का हेल्पलाइन नंबर
घर बैठे राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें
घर बैठे जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और दस्तावेज, लाभ
जन आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment