Rajasthan Me Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare : दोस्तों अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं, और आप अपने खेत जमीन को नापना चाहते हैं। आपको लगता है कि आपकी जमीन कम हो गई है या पड़ोसी द्वारा थोड़ा बहुत हड़प लिया गया है। तो आप अपनी जमीन का पैमाइश करा कर पूरी जमीन पा सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि राजस्थान जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें?
कई बार जब लोग दूसरे शहर कमाने चले जाते हैं, तो पड़ोसी लोग धीरे-धीरे उनकी जमीन या खेत को काट छांट करके हथियाने लगते हैं। और जब हम खुद से अपनी जमीन नापते हैं, तो झगड़ा करने लगते हैं। और कहते हैं तुम्हारी जमीन कम हैं तो हम क्या करें मगर हमारे जमीन की ओर न बढ़ो। ऐसे में आप राजस्व विभाग राजस्थान की वेबसाइट से जमीन सीमांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पटवारी या लेखपाल खुद आकर आपकी जमीन नाप जाएगा, किसी से कोई झगड़ा भी नहीं होगा।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से जमीन नापने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं, भूमि सीमांकन आवेदन हेतु क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए। भूमि सीमांकन के लिए कितना खर्च आता है, पटवारी या लेखपाल कितने दिन में जमीन नाप कर जाता है आदि जानकारी इस लेख में बताया गया है।
राजस्थान अपना खाता क्या हैं?
राजस्थान सरकार द्वारा आम नागरिकों की मदद के लिए अपना खाता पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पर राजस्व विभाग की सभी आनलाइन सेवाएं उपलब्ध है। जहां पर लोगों को जामबदी नकल, नामांकन हेतु आवेदन, सहमति विभाजन हेतु आवेदन, सीमांकन हेतु आवेदन स्थिति चेक, आदि कार्यों के लिए आफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे।
वहीं पर अब अपनी मोबाइल फोन से ही इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान अपना खाता पोर्टल से ही जमीन सीमांकन हेतु आवेदन भी किया जाता है। जिसके बारे में आगे हम बताने वाले हैं।
जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें Rajasthan
- राजस्थान के जो भी नागरिक अपनी जमीन का सीमांकन करवाना चाहते हैं यानि अपनी जमीन नापने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले Apna Khata Rajasthan gov in पर जाना होगा।

- इसके बाद आपको चित्र के अनुसार “सीमाज्ञान हेतु आवेदन” पर क्लिक कर देना है। अब आपको निम्न जानकारी भरना है, जैसा मैं बता रहा हूं।

- आप जिस गांव में सीमा ज्ञान के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस गांव को चुनें.
- जिला : यहां पर अपना जिला सलेक्ट करें।
- तहसील : यहां पर अपना तहसील सेलेक्ट करें।
- जहां भूमि स्थित है : आपकी जमीन जिस गांव में स्थित है, उसे गांव को सेलेक्ट करें।
- पटवार क्षेत्र का मुख्यालय : आपके क्षेत्र का पतवार मुख्यालय कहां पर है उसे सिलेक्ट करें।
- क्या आपको खाता संख्या की जानकारी है? : आपको अपनी जमीन का खाता संख्या अगर याद है तो हां पर सही टिक ✅ करें। अन्यथा नहीं पर टिक ✅ कर देना है।
- फसल खड़ी है : जिस जमीन का सीमांकन करना चाहते हैं, अगर उसमें फसल बोई गई है तो हां पर क्लिक करें।
- आवेदक का नाम : यहां पर अपना नाम लिखें।
- आवेदक के पिता का नाम : यहां पर अपने पिता का नाम लिखें।
- जिस भूमिका सर्वेक्षण और सीमांकन किया जाना है, उसका विवरण : जिस जमीन का सीमांकन होना है उसके बारे में आदि विवरण लिखें।
- खाता संख्या : अपनी जमीन का खाता संख्या लिखें।
- आप जिस खसरा नंबर का सीमाज्ञान करवाना चाहते हैं उनका चयन करें
- खसरा नंबर : जमीन का खसरा नंबर लिखें।
- चुने गए खसरे : चुने गए खसरे नंबर को यहां से सेलेक्ट करना है।
- चुने गए खसरों का कुल क्षेत्रफल : चुने गए खसरे का कुल क्षेत्रफल यहां पर लिखें।
- काश्तकार का प्रकार : यहां पर काश्तकार का पता लिखें।
- निवास का वर्तमान पता : अपना वर्तमान पता लिखें, जहां पर इस समय रह रहे ।
- विद्यमान सीमा स्तंभों या चिन्हों की दशा : आपके खेत अथवा जमीन के सीमांकन को निर्धारित करने वाले स्तंभों और चिन्हों की दशा को लिखिज कि वे अब भी विद्यमान है, या फिर टूट अथवा मिट गये है।
- अन्य सूचना : जमीन सीमांकन से संबंधित अगर आपके पास कोई सूचना है, उसे लिखिए।
- कृपया खातेदार के जन आधार कार्ड/आधार कार्ड में मौजूद नंबर ही दर्ज करें
- आवेदक का मोबाइल : अपने जन आधार कार्ड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ही दर्ज करें।
- Send OTP : मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करें ताकि मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
- कृपया ओटीपी से वेरीफाई करें : अब जो ओटीपी भेजा गया है उसे यहां पर भरकर मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है।
- नंबर वेरिफाई करते ही आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन से राजस्थान में जमीन नापने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Me Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare. (FAQs)
राजस्थान में जमीन कैसे नापते हैं?
राजस्थान में भूमि मापन इकाइयां- कच्चा बीघा पक्का बीघा, वर्ग मीटर, वर्ग फुट होता हैं। इनमें से किसी भी ईकाई का प्रयोग करके जमीन माप सकते हैं।
राजस्थान में 1 एकड़ जमीन में कितना बीघा जमीन होती है?
1 एकड़ जमीन = 4840 वर्ग गज = 4046.9 वर्ग मीटर = 1.6 बीघा = 405 हेक्टेयर
इसे भी पढ़ें