छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में सूचना

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के पत्र क्र. 2133/दो-14-1/2023 बिलासपुर, दिनांक 03 फरवरी 2024, द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक ग्रेड-3 पद हेतु प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.07.2024 को पूर्वाह्न में किया जाएगा।

सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन पत्र जमा किये गये थे व सभी आवेदित अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छ.ग. व्यापम वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन करना आवश्यक होगा तथा परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा।

व्यापम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिस अभ्यर्थी द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जायेगा उन्हें छ.ग. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंजित माना जाएगा व जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्रचार स्वीकार नहीं होंगे। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी।

लिखित परीक्षा हेतु समय सारिणी निम्नानुसार है-

व्यापम वेवसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि 02.07.2024 (मंगलवार)
व्यायम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि16.07.2024 (मंगलवार)
व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि22.07.2024 (सोमवार)
प्रथम स्तरीय लिखित परीक्षा की तिथि 28.07.2024 (रविवार)
परीक्षा जिलासरगुजा, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, रायपुर

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment