MP SC Caste List in Hindi : मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति की सूची

MP SC Caste List in Hindi : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी अपने राज्य में बहुत से जाति वर्ग समूह को अनुसूचित जाति के अंतर्गत जोड़ा गया है। तत्पश्चात इन्हें सरकारी योजना और सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है। अगर आप एमपी के नागरिक हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एमपी अनुसूचित जाति लिस्ट में किन किन जातियों को शामिल किया गया है।

इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत कितनी जातियां शामिल की गई है। सरकार द्वारा इसी आधार पर इन जातियों को सरकारी योजना और सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा सरकारी नौकरी में आरक्षण भी दिया जाता है।

MP SC Caste List in Hindi.

क्रमांक संख्याजाति का नाम 
1.सरगरा
2.झमराल
3.सिलावट
4.सांसी, सांसिया
5.रूज्झर
6.पासी
7.पारधी
8.नट, कालबेलिया, सपेरा, नवदीगार, कुबुतर
9.मुसखान
10.मोघिया
11.मेघवाल
12.मांग, मांग गरोड़ी, मांग गरूड़ी, दंखनी मांग, मांग महाशी, मदारी, गरोडी, राधे मांग
13.महार, मेहरा, मेहर, महरा
14.कुम्हार
15.कुचबंधिया
16.खंगार, कनेरा, मिर्धा
17.कोटवाल
18.कोली, कोरी
19.खटीक
20.कतिया, पथरिया
21.कंजर
22.होलिया
23.घासी, घसिया
24.गांडा, गांडी
25.डोम, डुमार, डोमे, डोमर, डोरिस
26.डोहोर
27.धोबी
28.ढेड़, ढेर
29.धानुक
30.देवार
31.दहाइत, दहायत, दहात
32.चितार 
33.चिकवा, चिकवी
34.चिदार
35.चमार, चमारी, बैरवा, भांबी, जाटव, मोची, रेगर, नोना, रोहिदास, रामनामी, सतनामी, सूज्यार्वंशी, सूज्यार्रामनामी, अहिरवार, चमार, मांगन, रैदास
36.चडार
37.भानुमती
38.भंगी, मेहतर, बाल्मीक, लालबेगी, धरकर
39.बेलदार, सुनकर
40.बेडिया
41.बसोर, बुरूड़, बंसोर, बंसोडी़, बांसफोर, बसार
42.बरगुण्डा
43.बराहर, बसोड
44.बांछड़ा 
45.बलाही, बलाई
46.बहना, बहाना
47.बागरी, बागड़ी
48.औधेलिया

नोट : अनुसूचित जाति की सूची मध्यप्रदेश PDF पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

MP ज़मीन का पुराना रिकार्ड कैसे निकालें? : जमीन किसके नाम पर थीं
MP Pashudhan Bima Yojana : एमपी पशुधन बीमा योजना
MP Driving Licence Download : MP डाइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
MP ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे देखें? : आपका नाम हैं या नहीं
लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें? : लाभार्थी को मिलेगा 1 लाख 43 हजार रुपए

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment