मध्य प्रदेश में जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें? : MP Me Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare. 

MP Me Jameen Napne Ke Liye Apply Kaise Kare : दोस्तों अगर आप मध्यप्रदेश के है, तो आपके लिए बहुत ही खुशखबरी है। अगर आपकी जमीन, खेत कोई हड़पने की कोशिश कर रहा है। आपको लग रहा है कि आपके खेत की चारों तरह से मेड़ी काटी जा रही है तो आप अपनी जमीन नापने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। पटवारी आकर आपकी जमीन चारों तरफ से नापकर निशान लगा देगा।

बहुत बार ऐसा होता है जब हम कहीं बाहर रहने लगते हैं, तो हमारे पड़ोसी धीरे धीरे हमारी जमीन और खेत को हथियाने लगते है। जब हम अपनी जमीन नापने की कोशिश करते हैं तो पड़ोसी लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप को लग रहा है कि आपके जमीन और खेत कम लग रहा है तो आप मध्यप्रदेश पोर्टल से जमीन नापने के लिए घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सकते हैं। पटवारी आकर खुद जमीन नाप देंगे, कोई झगड़ा भी नहीं होगा।

एमपी राजस्व विभाग पोर्टल क्या हैं?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए राजस्व विभाग की आफिशियल वेबसाइट लांच किया गया है। इसी पोर्टल से आप राजस्व विभाग यानि की जमीन से जुड़े सभी सरकारी काम कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको जमीन का बंटवारा, जमीन का नामांकन, जमीन का सीमांकन, धरणाधिकार, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस अलावा नियम और अधिनियम, सूचना का अधिकार, बजट खसरा, खाता, नक्शा, आदेश, बैंक बंधक, स्थायी पट्टे पर देने हेतु, फसल हानि,मकान हानि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, बाढ़ हानि आदि जानकारी पा सकते हैं। इस पोर्टल के शुरू होने से आप घर बैठे मोबाइल फोन से ही जमींन से सम्बंधित सेवाओं के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्व विभाग मध्यप्रदेश कार्यालय पतावल्लभ भवन – 2, मंत्रालय, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्यप्रदेश 462011
दूरभाष755-2708263
Open Time10:30AM
Close5:30PM

आवेदन पत्र भरने से पूर्व की तैयारी

अगर आपने अपनी जमीन नापने के लिए आवेदन करने का मन बना लिया है, तो आवेदन करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें। 

  • जिस भूमि का सीमांकन करवाना चाहते हैं, उस भूमि का खसरा की PDF File तैयार रखें। 
  • जिस भूमि का सीमांकन करवाना चाहते हैं, उस भूमि का नक्शा की PDF File तैयार रखें।

भूमि सीमांकन आवेदन हेतु दस्तावेज

दोस्तों जब आप जमीन का सीमांकन करने हेतु आवेदन करते हैं, तो आपके पास पहचान पत्र के लिए इनमें से – (आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड) कोई एक दस्तावेज का

जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें? MP

  • मध्य प्रदेश में अपनी जगह जमीन का पैमाईश यानि नपवाने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग मध्यप्रदेश की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आने के बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है।
  • यहां पर आपको “सेवाए – आवेदन करें” के आप्शन में “सीमांकन” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां पर “आवेदन पत्र भरने से पूर्व की तैयारी” बताया गया है, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर सबसे ऊपर नजूल या कृषि की जमीन सलेक्ट करना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील, ग्राम, न्यायालय तथा खसरा नंबर भरकर “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • खसरा नंबर भरने के बाद उससे जुड़ी जमीन दिखाई देगी, आप जिस जमीन का सीमांकन करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करके “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर आवेदक की जानकारी भरें। जैसे – जिला, तहसील, ग्राम, पता, पिनकोड, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, अभिभावक का नाम आदि जानकारी भरकर जोड़े पर क्लिक कर देना है। फिर इसके बाद “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको चतुरसीमा का विवरण भरना है। जैसे – खेत के पूर्व में, खेत के पश्चिम में, खेत के उत्तर में, खेत के दक्षिण में किसकी जमीन है, उसे भरकर तथा “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर अधिवक्ता की जानकारी भरें – जैसे – क्या अधिवक्ता की जानकारी जोड़ना चाहते हैं, अधिवक्ता का नाम, बार काउंसिल क्र, मोबाइल नंबर, ईमेल, न्यायालय में पेशी दिनांक आदि जानकारी भरकर “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब शुल्क का ब्यौरा देख लें, जमीन सीमांकन के लिए कुल 150 रुपए आनलाइन या आफलाइन जमा करना होगा।
  • इसके बाद जो दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं, उसका क्रमांक, दस्तावेज पर आवेदक का नाम, दस्तावेज की फोटोकॉपी आदि अपलोड करके “आगे बढ़े” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको जमाकर्ता विवरण भरकर सीमांकन शुल्क जमा कर देना है।
  • सीमांकन शुल्क जमा करने के बाद जमीन का सीमांकन हेतु आवेदन हो जाता है, और आपके मोबाइल नंबर पर एक रिसिप्ट प्राप्त हो जाता है। जिस पर लिखा होता है कि आपके जमीन का सीमांकन किस तारीख को होगी।
  • अब इस पर्ची को ले जाकर अपने क्षेत्र के पटवारी साहब को दिखा देना है। पटवारी साहब आकर आपकी जमीन नाप देंगे।

FAQs

मध्यप्रदेश में सीमांकन के नियम क्या है?

मध्यप्रदेश में भू राजस्व संहिता, 1959 की धारा 129 और 131 दिया गया है। इसी धारा के तरह कोई भी जमीन का सीमांकन किया जाता है।

पटवारी कौन से ऐप से जमीन नापते हैं?

पटवारी ज्यादातर मेजरटेप से ही जमीन नापते हैं, हां इसके साथ ही GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

जमीन सीमांकन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

एमपी में जमीन सीमांकन के लिए आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड इनमें से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

फीते से जमीन कैसे नापें
आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे हटाएं? सही तरीका समझें
अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन कैसे चेक करें
अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें
जमीन गिरवी नामा कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment