HDFC Bank KYC Form Kaise Bhare : एचडीएफसी बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

HDFC Bank KYC Form Kaise Bhare : दोस्तों अगर आप ने एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खुलवाया है, तो आपको कभी न कभी केवाईसी करवाने की जरूरत पड़ी होगी‌। लेकिन बहुत से लोगों को केवाईसी फॉर्म भरने का सही तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण उनका फार्म रिजेक्ट हो जाता है। इस लिए आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं कि एचडीएफसी बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

केवाईसी फॉर्म भरकर आप को बैंक कर्मचारी के पास जमा करना पड़ता है। बैंक कर्मचारी फार्म को वेरिफाई करके आपका केवाईसी अपडेट कर देता है। एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म भरने तथा उसके साथ लगने वाले सभी दस्तावेज से जुड़ी जानकारी इस लेख में बताने वाला हूं।

एचडीएफसी बैंक केवाईसी (HDFC Bank KYC) क्या हैं?

एचडीएफसी बैंक भी बाकी बैंकों की तरह समय-समय पर केवाईसी अपडेट लाती रहती है, ताकि केवाईसी के माध्यम से वह अपने सही ग्राहक की पहचान कर सके। आपको बता दे कि KYC का मतलब – Know your Customer यानि अपने कस्टमर को जानना होता हैं।

केवाईसी के माध्यम से बैंक यह जानने की कोशिश करता है कि बैंक अकाउंट के असली होल्डर क्या आप ही हैं। कहीं आप के साथ कोई धोखाधड़ी न हो जाएं। इसलिए जब केवाईसी अपडेट के लिए कहा जाता है तो बैंक द्वारा आपके अकाउंट पर लेन-देन की सुविधा भी बंद कर दी जाती है। और जब आप बैंक जाकर केवाईसी करवाते हैं, तो लेनदेन की सुविधा पुनः चालू कर दी जाती है।

एचडीएफसी बैंक केवाईसी फॉर्म भरते समय ध्यान दें?

  • हमेशा फार्म को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में भरें।
  • केवाईसी फॉर्म भरते समय ध्यान से अगर फार्म हिंदी भाषा में है, तो हिंदी में भरें। और अगर अंग्रेज़ी भाषा में है, तो अंग्रेजी भाषा में भरें।
  • केवाईसी फॉर्म में कहीं भी कट पिट न करें।
  • सभी जानकारी दस्तावेज के आधार पर भरें। जैसे – आधार कार्ड 

केवाईसी फॉर्म के साथ दस्तावेज

जब भी आप HDFC बैंक में केवाईसी फॉर्म भरने जाते हैं, तो निम्न डाक्यूमेंट्स लेकर अपने साथ जाए। जिसकी फोटो कॉपी फार्म के साथ संलग्न करनी पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

HDFC Bank KYC Form Kaise Bhare.

आप बैंक जाकर केवाईसी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या HDFC Bank KYC Form Download पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से दिखाई देगा, इसमें निम्न जानकारी भरना होगा।

  • PERSONAL (A)
    • Customer id : यहां पर अपना कस्टमर आईडी भर देना है, जो कि आपके बैंक पासबुक पर लिखा होगा।
    • Account Number : यहां पर अपना अकाउंट नंबर भर देना है, जो जो बैंक पासबुक पर लिखा होगा।
    • Customer Name : यहां पर अपना नाम लिखना है, जैसा कि बैंक पासबुक में लिखा गया है।
    • PAN Number : यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर भरना है।
    • Form 60 : अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो इस फार्म को भरना है।
  • OCCUPATION & INCOME (B)
    • Occupation if salaried employed with : आप क्या करते हैं, कहां से आपको सैलरी मिलती है उस पर टिक ✅ करना है।
    • Self Employed since : अगर आप खुद का व्यवसाय करते हैं, तो कब से भरते हैं उसकी जानकारी लिखें।
    • Nature of Business : आप क्या व्यवसाय करते हैं, उसके बारे में लिखें।
    • Type of Company/Firm : अपने कम्पनी के बारे में लिखें।
    • Self Employed Professional : अगर आप प्रोफेशनल सेल्फ एम्पलाइ है, तो क्या करते हैं उस पर सही टिक ✅ करें।
    • Source of Funds :
    • Gross Annual : साल का कितना कमाते हैं, उसे भरना है।
  • MAILING ADDRESS & CONTACT (C) : जहां पर वर्तमान में भरते हैं, वहां का पता डालें।
    • Flot No/Bldg Name : अपने विल्डिंग या फ्लैट का नाम भरें।
    • Road Name : अपने फ्लैट के पास से गुजरती रोड का नाम भरें।
    • Landmark : आसपास नजदीकी फेमस जगह का नाम भरना है।
    • City : अपने शहर का नाम भरें।
    • State : अपने राज्य का नाम भरें।
    • Tel.(R) : यहां पर टेलीफोन नंबर भरना है।
    • Email ID : यहां पर ईमेल आईडी भरना है।
    • PIN Code Country : अपने देश का कोड यहां पर भरना है।
    • Mobile Number : यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • PERMANENT ADDRESS (D) : यहां पर स्थाई पता डालना है।
    • Flot No/Bldg Name : अपने विल्डिंग या फ्लैट का नाम भरें।
    • Road Name : अपने फ्लैट के पास से गुजरती रोड का नाम भरें।
    • आसपास नजदीकी फेमस जगह का नाम भरना है।
    • City : अपने शहर का नाम भरें।
    • State : अपने राज्य का नाम भरें।
    • Tel.(R) : यहां पर टेलीफोन नंबर भरना है।
    • Email ID : यहां पर ईमेल आईडी भरना है।
    • PIN Code Country : अपने देश का कोड यहां पर भरना है।
  • EXTENDED KYC (E)
    • Maiden Name (if any) :
    • Father Name (mandatory) :
    • Spouse Name :
    • Identification Type : पहचान पत्र के लिए जो भी आईडी कार्ड आपके पास है, उस पर सही टिक ✅ करें।
    • Proof of Address : आप जो भी दस्तावेज संलग्न करना चाहते हैं, उस पर सही टिक ✅ कर देना है।
  • AADHAAR CONSENT DECLARATION (F)
    • Applicant Signature : यहां पर अपना हस्ताक्षर कर देना है।

इसे भी पढ़ें

एक्सिस बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
केनरा बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
UCO बैंक KYC फार्म कैसे भरें
इलाहाबाद बैंक KYC फार्म कैसे भरें? सही तरीका जानें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment