Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2025 : 51000 रू गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत दिया जाएगा

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2025 :  उत्तराखंड सरकार के द्वारा गौरा देवी कन्यादान योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कन्या के माता-पिता को ₹11000 दिया जाएगा। जबकि 12वीं पास करने के बाद बालिका को 51000 दिया जाएगा। उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, सहायता धनराशि कितना मिलेगा आदि जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है।

गौरा देवी कन्या धन योजना क्या हैं?

उत्तराखंड सरकार के द्वारा गौरी देवी कन्या धन योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब परिवार जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी को पढ़ा नहीं पाते हैं। इस योजना के तहत उनकी बेटी को 51000 की सहायता धनराशि दिया जाएगा। इन पैसों से बेटी आगे की पढ़ाई कर सकती हैं या कोई काम सीख सकती हैं।

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब परिवार की दो बेटियों को लाभ दिया जाएगा। पहली बार बेटी के जन्म होने पर उसके माता-पिता को ₹11000 की सहायता धराशि दी जाएगी। दूसरी बार जब बेटी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो जाएगी तब उसे 51000 रूपए की सहायता धनराशि दी जाएगी।

यहां पर आप समझ लीजिए बेटी को 51000 सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। बल्कि बेटी के नाम पर 51 हजार रुपए अगले 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया जाएगा। 5 साल बाद 51000 बढ़कर 75000 हो जाएगा, तब यह धनराशि बेटी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। यानी अगर देखा जाए गौरी देवी कन्या धन योजना के तहत कुल 86 हजार रुपए (11 हजार बेटी के माता-पिता को + 75 हजार बेटी को) का लाभ मिलता है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana (Highlights)

योजना का नामगौरा देवी कन्या धन स्कीम 
योजना की शुरुआत2024
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थीउत्तराखंड की अविवाहित बेटियां
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों की मदद करना।
सहायता राशि51000 रुपए
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन/आफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick here

योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता

  • इस योजना के तहत पहली बार बेटी के माता-पिता को 11000 रुपए की सहायता धन राशि दी जाती है।
  • इसके बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पात्र छात्रा को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दिया जाएगा।
  • छात्रा को मिलने वाली सहायता धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम से दिया जाता है।
  • छात्रा को मिलने वाली सहायता राशि 3 से 5 साल अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के रुप में रखा जाएगा।
  • अवधि पूरा होने के बाद ब्याज सहित पूरा मूलधन छात्रा को दिया जाएगा।

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए पात्रता

जो भी छात्रा इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं। उनके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए। जो कि इस प्रकार से है-

  • छात्रा का उत्तराखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • छात्रा को 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • छात्रा की आयु 25 वर्ष या उससे कम होना चाहिए।
  • छात्रा विवाहित नहीं होनी चाहिए यानि कुंवारी हों।
  • छात्रा की परिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 15976 रुपए होना चाहिए।
  • छात्रा की परिवारिक आय नगरीय क्षेत्रों में 21206 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा निम्नलिखित श्रेणियां – अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/समान्य जाति/बीपीएल श्रेणी से होना चाहिए।
  • छात्रा किसी भी राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रही हों।

गौरा देवी कन्या धन योजना Ke Liye Documents.

जो भी छात्रा गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन करना चाहती है, उनके पास नीचे दिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • बीपीएल कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रोल नंबर या नामांकन संख्या
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/राशन कार्ड
  • अविवाहित प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • परिवार रजिस्टर की नकल

Gaura Devi Kanya Dhan Benefit.

उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया गौरी देवी कन्या धन योजना से प्रदेश के नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होंगे। जो कि इस प्रकार से है-

  • उत्तराखंड राज्य के रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल कार्ड धारक परिवार की बेटियों को इस योजना में प्राथमिकता दिया जाएगा।
  • गरीब परिवार के केवल दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, तीसरी बेटी को नहीं मिलेगा।
  • बेटी के जन्म होने पर बेटी के माता-पिता को 11000 रुपए की सहायता धन राशि इस योजना के तहत दिया जाएगा।
  • बेटी के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 51 हजार रुपए की सहायता धनराशि बेटी के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा एफडी किया जाएगा। 
  • FD की अवधि 5 साल होगी, अवधि पूरा होने के बाद ब्याज सहित मूलधन बेटी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • अगर देखा जाए तो 51000 रुपए 5 साल में बढ़कर 75000 बन जाएगा। जो कि लाभार्थी बेटी को दिया जाएगा।
  • सहायता धन राशि प्राप्त करके बेटी आगे की पढ़ाई कर सकती है।
  • उत्तराखंड राज्य में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना मददगार सिद्ध होगी।

गौरी देवी कन्या धन योजना आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी किया गया Nanda Gaura Yojana Official Website पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद वहां से आपको गौरी देवी कन्या धन योजना फार्म PDF डाउनलोड कर लेना है।
  • अगर आपको ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है, तो आप निम्नलिखित स्थानों से इस योजना का फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
    • जिस विद्यालय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है, वहां से आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।
    • जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से
    • विकासखंड अधिकारी के कार्यालय से
    • सहायक समाज कल्याण अधिकारी से
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी इस प्रकार से और सही-सही भरना चाहिए। जैसे-
    • विद्यालय का नाम
    • छात्रा का पूरा नाम अंग्रेजी में
    • छात्रा का पूरा नाम हिदी में
    • माता का नाम
    • पिता का नाम
    • माता का व्यवसाय
    • पिता का व्यवसाय
    • परिवार के अन्य सदस्य का विवरण
    • छात्रा की पढ़ाई का प्रकार
    • 12वीं पास का अनुक्रमांक
    • छात्रा का आधार नंबर
    • पिता का आधार नंबर
    • माता का आधार नंबर
    • छात्रा की जन्म तिथि
    • जाति
    • हाई स्कूल का अनुक्रमांक
    • हाई स्कूल पास करने का वर्ष
    • हाई स्कूल में प्राप्त प्रतिशत
    • बोर्ड का नाम
    • छात्रा का मोबाइल नंबर
    • छात्रा विवाहित है या नहीं
    • माता-पिता की वार्षिक आय
    • आय प्रमाण पत्र क्रमांक
    • आय प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि
    • बीपीएल कार्ड की संख्या
    • वोटर आईडी क्रमांक
    • छात्रा का बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • इन सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आवेदन फार्म के साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी संलग्न करना पड़ता है। जैसे
    • छात्रा की तीन पासपोर्ट साइज फोटो 
    • एफडी आर फॉर्म 
    • वोटर आईडी/आधार कार्ड/राशन कार्ड 
    • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
    • परिवार रजिस्टर का नकल 
    • अविवाहित प्रमाण पत्र 
    • 12वीं उत्तीर्ण की अंक तालिका
    • जाति प्रमाण पत्र 
    • बीपीएल कार्ड 
    • आय प्रमाण पत्र 
    • हाई स्कूल उत्तीर्ण अंक तालिका 
  • इस प्रकार से आवेदन पत्र पूरा कंप्लीट होने के बाद इसे अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा कर देना चाहिए।
  • इसके बाद आपके विद्यालय का प्राधानाध्यापक सभी बच्चों का आवेदन फार्म ले जाकर सहायक समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करता है।
  • इसके बाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा आवेदन फार्म और दस्तावेज की जांच की जाती है। तदउपरांत आवेदन फार्म को आगे जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी को भेजा जाता है।
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लाभार्थी छात्राओं के बैंक अकाउंट में 51000 की धनराशि एफडी कर दी जाती है।

योजना हेतु महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • इस योजना का लाभ परिवार की केवल दो बेटियों को मिलेगा।
  • छात्रा द्वारा लगाया जाने वाला आय प्रमाण पत्र 6 महिने से पुराना नहीं होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। यानि हर वर्ष 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रा को केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • सीधे छात्रा को सहायता राशि नहीं मिलेगा। बल्कि उसके नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट किया जाएगा।
  • सहायता राशि का 3 साल से 5 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट किया जाएगा।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पूर्ण होने के पश्चात ब्याज सहित पूरा पैसा छात्रा को दिया जाएगा।

गौरा देवी कन्या धन योजना हेल्पलाइन नंबर 

अगर आप गौरा देवी कन्या धन योजना से संबंधित कोई जानकारी पूछना चाहते हैं। या योजना से संबंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं। तो नीचे आप हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेलआईडी आदि की जानकारी पा सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर0135-2674121, 0135-2674122, 0135-2669764
व्हाट्सएप नंबर 6395221188
टोल फ्री नंबर1800-180-4236
ईमेल आईडीitcell-swd-uk@nic.in
swditcell@gmail.com

इसे भी पढ़ें

मनरेगा पशु शेड योजना का फॉर्म कैसे भरें
राशन कार्ड में कितने नाम हैं कैसे पता करें
भारत गैस में सब्सिडी कैसे चेक करें? घर बैठे आसान तरीका
भारत गैस में केवाईसी कैसे करें? 10 मिनट में पूरा प्रोसेस समझें
भारत गैस में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
मनरेगा पशु शेड की लिस्ट कैसे देखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment