छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET – 2024) के आनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के संबंध में सूचना

उच्च शिक्षा विभाग, नवा रायपुर का पृ.पत्र क्र.एफ 1-2/2024/38-1 दिनांक 26.02.2024 के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET-2024) का आयोजन किया जाना है। अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम निम्नानुसार है-

परीक्षा का नामप्रारंभिक तिथिअंतिम तिथित्रुटि सुधार की सुविधापरीक्षा की तिथि (संभावित) प्रश्न पत्र व समय
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET2024) 13-05-202409-06-202410-06-2024to12-06-202421-07-2024Paper -1 10:00 A.M. to 11:15 A.M.
Paper-2 2:00 P.M. to 4:15 P.M.

उपरोक्त पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022/एक(1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पात्रता परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं vyapamaar.cgstate.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

पृ. क्र./व्यापम/परीक्षा एफ-20/2024
प्रतिलिपि-

1.आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, ब्लॉक -3, द्वितीय एवं तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
2.आयुक्त, जनसंपर्क संचालनालय, छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन, ब्लॉक -ए, ग्राउंड फ्लोर, अटल नगर, नवा रायपुर, जिला – रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
3.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी, (चिप्स) स्टेट डाटा सेंटर, सिविल लाइन, रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
4.वित्त अधिकारी, व्यायाम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
5.श्री टी.आर. साहू, सहायक नियंत्रक, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
6.श्री जी.के. साहू, सहायक नियंत्रक, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
7.प्रधान संपादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र – कृपया उक्त सूचना को परीक्षार्थीयों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment