Bike Ka RC Book Kaise Nikale : बाइक का आरसी बुक कैसे निकालें?

Bike Ka RC Book Kaise Nikale : दोस्तों कई बार जब हमारे मोटरसाइकिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) खो जाता है तो काफी परेशानी होती है। क्योंकि बिना आरसी बुक के हम मोटरसाइकिल नहीं चला सकते हैं, ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चालान काट दिया जाएगा। इसलिए कानूनी जटिलताओं से बचने के लिए तथा सुचालु रूप से वाहन चलाने के लिए गाड़ी का कागज यानी आरसी का होना अति आवश्यक है।

जब कभी हमारा मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी बुक फट जाए, चोरी हो जाए तो हमें डुप्लीकेट आरसी लेने की जरूरत पड़ती है। और आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि बाइक का आरसी बुक कैसे निकाले? बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निकालने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है। ऑनलाइन मोबाइल फोन से बाइक का आरसी निकालने की प्रक्रिया क्या है।

बाइक का आरसी बुक क्या होता हैं?

सबसे पहले इसे समझ लीजिए RC का मतलब Registration Certificate (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) होता हैं। जब हम नया मोटरसाइकिल खरीदते हैं तो अपने जिला के क्षेत्रीय आरटीओ कार्यालय में जाकर मोटरसाइकिल का पंजीकरण कराते हैं। पंजीकरण होने के बाद मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट लग जाता है और हमें एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोटरसाइकिल मालिक का नाम, मलिक का पता, मोबाइल नंबर, मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट, चेचिस नंबर, मोटरसाइकिल कंपनी का नाम आदि जानकारी आरसी बुक में मौजूद होती है। जब कभी हम मोटरसाइकिल लेकर रोड पर निकलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हमें गाड़ी का कागज यानी आरसी बुक दिखानी पड़ती है।

अगर गाड़ी का कागज हमारे पास नहीं है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है। इसलिए अगर आपका आरसी बुक खो गया है, तो आपको बाइक का आरसी बुक डाउनलोड कर लेना चाहिए। बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का एक कॉपी अपने मोटरसाइकिल के साथ रखें तथा एक कॉपी घर की अलमारी में रख देना चाहिए।

Bike Ka RC Book Kaise Nikale.

अगर आप भी अपनी बाइक का आरसी बुक घर बैठे मोबाइल फोन से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित नियमों को फॉलो करें?

vhichle related services
  • होम पेज पर ही आपको “Vehicle Related Services” के आप्शन में “Other Services” क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको बहुत सी सेवाएं दिखाई देगी। आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे आना है और “Duplicate RC” पर क्लिक कर देना है।
duplicate RC click here
  • अब इसके बाद आपको Select State Name पर क्लिक करके अपना राज्य चुन लेना है।
  • अब अपना आरटीओ कार्यालय सलेक्ट करके “Proceed” पर क्लिक कर देना है। आपके जिला आरटीओ कार्यालय में जो भी सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध है उसकी सूची दिखाई देगी। आपको सबसे नीचे स्क्रोल डाउन करते हुए आना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक बार फिर से ऊपर बाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके “Download Document” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद “RC Print (Form 23) पर क्लिक कर देना है।
RC Print (Form 23) click here
  • अब यहां पर गाड़ी का Registration Number, Chassis Number, Engine Number भरकर “Verify Details” पर क्लिक कर देना है।
registration number, chassis no, engine no,
  • “Verify Details” पर क्लिक करते ही आपके आरसी से लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देगा, अब आपको “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को Enter OTP वाले बाक्स में भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करते ही आपका आरसी बुक दिखाई देगा, आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।

बाइक का आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन से अपने मोटरसाइकिल का आरसी निकालना चाहते हैं। तो आपके पास निम्नलिखित जानकारी होना चाहिए।

  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • गाड़ी का चेचिस नंबर
  • गाड़ी का इंजन नंबर
  • आरसी से लिंक मोबाइल नंबर

FAQs

मैं अपनी बाइक आरसी बुक कैसे ढूंढूं?

अगर आपके मोटरसाइकिल का आरसी बुक यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट खो गया है, तो आप अपने मोबाइल फोन से आरसी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए निम्न चरण फालो करें- परिवहन पोर्टल पर जाएं >> Vehicle Related Services >> Select State Name >> Download Document >> RC Print (Form 23) >> Registration Number, Chassis Numbe, Engine Number, Mobile OTP Enter >> Submit >> Moter Cycle RC Book Download Kare.

अगर मैंने अपनी आरसी बुक खो दी तो क्या मैं अपनी बाइक बेच सकता हूं?

अगर आपकी गाड़ी का आरसी बुक खो गया है, तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज करा देनी चाहिए इसके बाद डूप्लीकेट आरसी बुक प्राप्त करके गाड़ी बेच सकते हैं।

डुप्लीकेट आरसी बुक की कीमत कितनी है?

भारत में जैसे कार, ट्रक, टैक्सी आदि के लिए डुप्लीकेट आरसी शुल्क लगभग ₹700 लगता है तथा मोटरसाइकिल का आरसी बुक के लिए शुल्क लगभग 400 रुपए लगेगा।

मोटरसाइकिल की आरसी कितने साल की होती है?

वैसे तो मोटरसाइकिल की आरसी जारी होने के बाद 15 वर्ष तक वैध होता है। उसके बाद हर 5 साल के बाद नवीनीकरण कराना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें

अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने का सही तरीका समझें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें ? सही तरीका समझें
गाड़ी का किस्त या लोन कैसे चेक करें? आसान तरीके से
ड्राइविंग लाइसेंस में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें
ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment