बिजली कनेक्शन किसके नाम से हैं कैसे पता करें? अपने मोबाइल फोन से 

Bijli Connection Kiske Name Per Hai Pata Kare : दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि बिजली कनेक्शन किसके नाम से हैं कैसे पता करें? अपने मोबाइल फोन से। अक्सर ऐसा होता है जब हम प्राइवेट नौकरी अथवा सरकारी नौकरी के चक्कर में एक शहर से दूसरे शहर में रहने जाते हैं तो उस मकान में पहले से बिजली कनेक्शन लगा रहता है। बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है इसकी जानकारी हमें पता नहीं होती है।

इसलिए मकान में बिजली मीटर किसके नाम पर है उसे बंद अथवा जारी करने के लिए यह जानने की जरूरत पड़ती है कि बिजली कनेक्शन किसके नाम पर हैं। जिस भी किसी व्यक्ति के नाम पर बिजली कनेक्शन लगा हुआ है उसकी जानकारी कैसे निकाल सकते हैं।

Bijli Connection Kiske Name Per Hai Pata Kare.

बिजली कनेक्शन किसके नाम से हैं यह जानकारी आप आसानी से पता कर सकते हैं। अगर आपके पास कंज्यूमर नंबर या मीटर नंबर हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके बिजली कनेक्शन किसके नाम पर हैं मालूम कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल पे ओपन करना है। और स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। Bills & Recharges के आप्शन में Electricity पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके घर में जिस विद्युत वितरण कंपनी से सप्लाई आ रहीं हैं, उसका नाम सर्च करके उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां पर Consumer No/IVRS नंबर भरके Continue पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही कनेक्शन किसके नाम पर हैं उसका नाम दिखाई देगा।
  • अगर नाम नही दिखता है तो गूगल पे से ही बिजली बिल जमा कर दें। अब Payment History पर क्लिक करके देख सकते हैं कि बिजली मीटर किसके नाम पर हैं।

बिजली कार्यालय से पता करें बिजली कनेक्शन किसके नाम से हैं?

दोस्तों अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पता नहीं कर सकते हैं। आपके पास कंजूमर नंबर/IVRS नंबर नहीं है। तो आप सीधे अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में जाकर मालूम कर सकते हैं आखिर मकान का बिजली मीटर किसके नाम पर हैं।

सभी राज्यों का बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर

अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से बिजली कनेक्शन के असली मालिक का नाम पता नहीं कर पा रहे हैं। तो नीचे सारणी में राज्य के नाम तथा उस राज्य के बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर संपर्क कर सकते हैं।

बिजली विभाग का नाम (राज्य)बिजली शिकायत नंबर/हेल्पलाइन नंबर
आंध्र प्रदेश1800-425-155-333
बिहार1800-345-6198
दादर नगर हवेली0260-240-6500
गोवा8322490800
हरियाणा1800-180-1550
झारखंड 1800-345-6570
केरल0471-2555544
मध्य प्रदेश1800-233-1912
मिजोरम0389-2321650
नागालैंड0370-2243149
ओडिशा0674-2391110
पंजाब1912
राजस्थान1800-200-1912
उत्तर प्रदेश1800-180-0440
त्रिपुरा0381-2353502
असम 0361-2313069
छत्तीसगढ़ 1800-233-4687
दमन एंड दीव1800-270-5551
गुजरात  1800-233-3003
उत्तर हरियाणा 1800-180-8060
कर्नाटक 1912
महाराष्ट्र1800-102-3435
मेघालय1912
मणिपुर2322174
पांडिचेरी0370-2240178
नई दिल्ली1800-10-39707
सिक्किम9832042231
तमिलनाडु9445850829
पश्चिम बंगाल19121
तेलंगाना040-23431178

इसे भी पढ़ें

बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें
खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे लें
घर बैठे बिजली मीटर की रीडिंग लेने का सही तरीका समझें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली बिल वालों के लिए सरकार ने पूरे देश में नया नियम लागू किया
बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली का बिल गलत आने पर क्या करें?: कहां करें शिकायत सही तरीका समझें
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? : नया मीटर कनेक्शन हेतु

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment