Axis Bank KYC Form Kaise Bhare : एक्सिस बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? 

Axis Bank KYC Form Kaise Bhare : दोस्तों बाकी बैंकों की तरह एक्सिस बैंक भी अपने कस्टमर को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहता है। अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में खुला हुआ है, तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म भरना होता है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें एक्सिस बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने का सही तरीका पता नहीं होता है, जिसके कारण फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण केवाईसी नहीं हो पता है।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एक्सिस बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? केवाईसी फॉर्म के साथ क्या-क्या डॉक्युमेंट लगाना चाहिए, फार्म जमा करने के बाद कितने दिन में केवाईसी हो जाता है आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

एक्सिस बैंक केवाईसी (Axis Bank KYC) क्या है?

KYC Full Form – Know Your Customer यानि अपने ग्राहक को जानना है। हालांकि बैंक में अकाउंट खोलते समय बैंक खाता धारक का डॉक्यूमेंट से वेरीफाई अवश्य करता है। मगर आज के समय में बढ़ते धोखाधड़ी को देखते हुए समय-समय पर केवाईसी अपडेट लाता रहता है। केवाईसी के माध्यम से बैंक अपने कस्टमर को अच्छे से जानने की कोशिश करता है। ताकि कस्टमर का कोई नुक्सान न हो।

जब आपको केवाईसी अपडेट के लिए बोला जाता है तो आपका अकाउंट बैंक द्वारा होल्ड कर दिया जाता है। यानि आपके अकाउंट पर लेनदेन की सुविधा पर रोक लगा दिया जाता है। तब आपको बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर उसके साथ दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा करनी पड़ती है। कर्मचारी दस्तावेज की जांच करके यह सत्यापित करता है कि असली अकाउंट होल्डर आप ही हैं इसके बाद लेन-देन की सुविधा चालू कर दिया जाता है।

एक्सिस बैंक केवाईसी फॉर्म भरते समय सावधानियां

दोस्तों अगर आप केवाईसी फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको जल्दबाजी में नहीं भरना चाहिए। बल्कि निम्न सावधानी को ध्यान में रखकर भरना चाहिए।

  • केवाईसी फॉर्म को काला या नीला पेन से भरना चाहिए, कभी भी एक साथ दो कलर पेन का उपयोग न करें।
  • केवाईसी फॉर्म हमेशा एक भाषा में भरें, चाहें हिंदी या अंग्रेजी। कभी दो दो भाषा का उपयोग एक साथ न करें।
  • केवाईसी फॉर्म में नाम, पता, अकाउंट नंबर आदि जानकारी सही-सही भरनी चाहिए।
  • केवाईसी फॉर्म में अपना फोटो हमेशा पासपोर्ट साइज फोटो लगानी चाहिए। तथा हस्ताक्षर वही करें जैसा बैंक में करते हैं।
  • केवाईसी फॉर्म के साथ दस्तावेज की फोटो कॉपी लगानी चाहिए, कभी भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ना लगाएं।
  • फॉर्म भरकर उसके साथ दस्तावेज की कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा करना चाहिए।

केवाईसी फॉर्म के साथ लगने वाला दस्तावेज

एक्सिस बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के बाद उसके साथ निम्न दस्तावेज की फोटो कॉपी लगानी चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Axis Bank KYC Form Kaise Bhare.

बहुत से लोगों को एक्सिस बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने का सही तरीका पता नहीं होता है। जिसके कारण उनका फार्म रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए नीचे दिए गए तरीके से फार्म भरें।

axis bank kyc pdf form
  • Applicant Details
    • Customer Name : यहां पर अपना नाम लिखें, जैसा कि बैंक पासबुक में लिखा गया है।
    • Name as per ID Proof : आपके आईडी प्रूफ पर जो नाम लिखा गया है, उसे भरें।
    • Customer ID : अपना ग्राहक आईडी नंबर भरें, जो कि पासबुक में मिल जाएगा।
    • A/C No : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है,
    • Occupation : आप कौन सा व्यवसाय करना है, उस पर सही टिक ✅ करें।
    • Occupation Code : अपने व्यवसाय कोड को यहां पर भरें।
    • If Salaried : अगर आप को सैलरी मिलती है, तो अपना सेक्टर चुनें।
    • Education : आप ने कितनी पढ़ाई की है, उसे सलेक्ट कर लेना चाहिए।
    • Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि लिखें।
    • Annual Income : आप साल का कितना कमाते हैं, उसे भरना है।
    • Source of Funds : आप को पैसा कहां से आता है उसे भरें। जैसे – नौकरी से, बिजनेस से, इन्वेस्टमेंट से, कृषि से आदि। उस पर सही टिक ✅ करना है।
    • Is the Customer having links with any Politically Exposed Persons : अगर आप का कोई भी लिंक राजनीतिक नेता से है, तो Y बाक्स में सही टिक ✅ करें।
  • Contact Details
    • Identify Proof Document Type : अपने घर की पता हेतु कौन सा दस्तावेज देने वाले हैं, उसका नाम लिखें। जैसे – आधार कार्ड (यदि आप आधार कार्ड देंगे)
    • ID No. : आधार कार्ड नंबर भरना है।
    • Issuing Authority : आधार कार्ड कौन जारी किया गया उस संस्था का नाम लिखें।
    • Place of Issue : आधार कार्ड किस जगह से जारी किया गया है उसका नाम लिखें।
    • Issue Date : आधार कार्ड कब जारी किया गया उसकी तारीख़ लिखें।
    • Expiry Date : आधार कार्ड कब एक्सपायर होगा, उसकी तारीख़ लिखें।
  • Address : यहां पर घर का पूरा पता लिखें, जैसे आईडी प्रूफ में लिखा गया है।
  • Landmark : अपने घर के आसपास फेमस जगह लिखें। जैसे – रोड, मंदिर आदि।
  • City : अपने जिला का नाम लिखें।
  • Pin code : अपने गांव का पिन कोड नंबर लिखना है।
  • State : अपने राज्य का नाम लिखना है।
  • PERMANENT ADDRESS : अगर आप का Permanent Address तथा Comunation Address एक ही है तो Same as Communication Address पर सही टिक ✅ करें।
  • Mobile Number : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें, जो बैंक अकाउंट से लिंक है।
  • Permanent Account Number : यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर लिखना है।
  • DOB as per PAN Card : पैन कार्ड पर जो भी जन्मतिथि अंकित है, उसे भरना है।
  • Name as per PAN Card : पैन कार्ड पर आपका जो नाम लिखा है, उसे यहां पर लिखें।
  • Additional Details
    • Maiden Name : —————–
    • Father Name : यहां पर अपने पिता का नाम भरना है।
    • Mother Name : यहां पर अपनी माता का नाम भरना है।
    • Spouse Name : यहां पर अपने मुखिया का नाम भरें, जिस पर आप निर्भर है।
  • Form 60 : अगर आप के पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको Form 60 भरना होगा।
  • FATCA – CRS DECLARATION Please tick the application tax resident declaration
    • City of Birth : आपका जन्म जिस स्थान पर है, उसका नाम लिखें।
    • Country of Birth : आपका जन्म किस देश में हुआ है, उसे भरना है।
  • Inoperative Account Activation
    • A/C No : यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें।
    • AFFIX RECENT PHOTO : यहां पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। आधा हस्ताक्षर फोटो पर तथा आधा हस्ताक्षर फार्म पर होना चाहिए।
  • Signature of Applicant : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें जैसे बैंक में करते हैं।

इसे भी पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
केनरा बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
भारत गैस में केवाईसी कैसे करें? 10 मिनट में पूरा प्रोसेस समझें
इलाहाबाद बैंक KYC फार्म कैसे भरें? सही तरीका जानें
बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? सही तरीका जानें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment