पेंशन धारकों की मौज ही मौज : जानें केंद्र सरकार ने क्या आदेश जारी किया 

दोस्तों वर्तमान समय में हमारा देश डिजिटल तकनीकी की तरफ बढ़ता जा रहा है। शहरों के अलावा अब छोटे छोटे गांव के बच्चे तथा जवान काफी हद तक डिजिटल तकनीकी में प्रवेश कर चुके हैं। लेकिन फिर भी अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वरिष्ठ नागरिक डिजिटल दुनिया से दूर है।

इसलिए केंद्र सरकार द्वारा पेंशन धारकों को जिन्हें अभी तक डिजिटल दुनिया के बारे में बेसिक ज्ञान भी नहीं है। उन्हें डिजिटल दुनिया से जुड़ी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम चलायेगी। इस कार्यक्रम से पेंशन धारकों की मौज ही मौज हो गयी है। क्योंकि जहां पहले डिजिटल ज्ञान न होने के कारण वरिष्ठ नागरिक ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो जाते थे। अब ऑनलाइन शिकार से बच सकते हैं, अपने पैसों को बचा सकते हैं।

जानें केंद्र सरकार ने क्या आदेश जारी किया 

भारत के सभी पेंशन धारकों के लिए केंद्र सरकार ने एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। केंद्र सरकार द्वारा अधिकारियों को यह आदेश जारी किया गया है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पेंशन धारकों को अर्थात बुजुर्ग तथा वरिष्ठ नागरिक को कंप्यूटर एवं मोबाइल से जरूरी कार्य को सिखाया जाए।

क्योंकि आज के समय में बुजुर्ग लोगों को कंप्यूटर मोबाइल का ज्ञान न होने के कारण कोई भी व्यक्ति अनजान नंबर से फोन करके उनके बैंक अकाउंट से पैसा खाली कर देता है। इसी परेशानी से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि सभी पेंशन धारकों को डिजिटल दुनिया के जरूरी कार्यों को सिखाया जाए।

पहला कार्यक्रम कब और कहां होगा?

सरकार द्वारा डिजिटल कार्यक्रम 15 और 16 जुलाई 2024 से सर्वप्रथम बेंगलुरु से प्रारंभ किया जाएगा। सभी पेंशनधारक को ऑनलाइन डिजिटल दुनिया का ज्ञान देने के लिए टाटा ट्रस्ट एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विस द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

डिजिटल कार्यक्रम में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

  • वर्तमान समय में चल रहे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें।
  • पेंशन धारकों के क्या-क्या अधिकार तथा कर्तव्य है।
  • ऑनलाइन धोखाधड़ी तथा अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल से कैसे बचें।
  • गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें।
  • इसके अलावा स्क्रीन टच मोबाइल चलाने का बेसिक ज्ञान, यूट्यूब तथा ईमेल अकाउंट बनाना सिखाया जाएगा।
  • अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल पर विश्वास करके आधार कार्ड, ओटीपी, बैंक डिटेल्स न दें आदि जानकारी सिखाया जाएगा।
  • ऑनलाइन अपने मोबाइल से पेंशन का पैसा चेक करना सिखाया जाएगा।

इसे भी पढ़े

गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया भारी बदलाव, जानें आपके राज्य में कितने को मिलेगा गैस सिलेंडर
RBI द्वारा 1 रु को लेकर नया गाइडलाइंस जारी किया गया, अब 1 रू चलेगा कि नहीं पढ़ें पूरी खबर
सरकार की लाजवाब योजना : रोजाना 7 रुपए जमा करके, पायें 5000 रुपए महीने की पेंशन
10 साल से पुराना आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी : जानें सरकार का नया नियम

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment