UP Pension Me Aadhar Verification Kaise Kare : दोस्तों जब आप उत्तर प्रदेश पेंशन में ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आवेदन के पश्चात कहीं बार आधार वेरिफिकेशन फेल हो जाता है। अगर आधार वेरिफिकेशन सक्सेसफुल नहीं हुआ, तो आपका पेंशन का पैसा नहीं आएगा। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं कि उत्तर प्रदेश पेंशन में आधार वेरिफिकेशन कैसे करें?
यूपी पेंशन (वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन) में आवेदन करने के पश्चात कैसे पता करें कि आधार वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं, Aadhar Authentication के लिए क्या डाक्यूमेंट्स होना चाहिए। इसके लिए कितना शुल्क लगता है आदि पूरी जानकारी इस लेख में बताने वाला हूं।
यूपी पेंशन में आधार वेरिफिकेशन क्या हैं?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन धारियों के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। क्योंकि जो भी लोग पेंशन योजना में आवेदन कर रहे हैं, उनके पेंशन से आधार वेरिफाई होना चाहिए। तत्पश्चात व्यक्ति के आधार सीडिंग बैंक अकाउंट में ही पेंशन धनराशि भेजी जाती है। जब आप आवेदन के पश्चात आवेदन की स्थिति चेक करते हैं।
तब वहां पर Step1 Application Form Filled Successfully, Step2 Application Finally Locked Step3 Aadhar Verified Successfully & Forward यह तीनों सही टिक ✅ होना चाहिए। अगर इसमें से Step3 Application Pending for Aadhar verification पर लाल निशान दिखाई दे रहा है, मतलब यूपी पेंशन में आधार वेरिफिकेशन करना पड़ेगा।
पेंशन में आधार वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक जानकारी
- पेंशन का रजिस्ट्रेशन आईडी
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
UP Pension Me Aadhar Verification Kaise Kare.
उत्तर प्रदेश के जो भी नागरिक पेंशन योजना में आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन करने के पश्चात आवेदन की स्थिति चेक करना अनिवार्य है। क्योंकि वहीं से पता चलेगा कि आधार वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले यूपी पेंशन पोर्टल पर जाना होगा। आपको इसी आर्टिकल में सबसे नीचे Important Links में Official Portal पर क्लिक कर देना है।

- होम पेज पर आने के बाद स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है। यहां पर ऊपर चित्र के अनुसार तीनों पेंशन दिखाई देगा, आप जिस पेंशन में आवेदन किया है, उसके नीचे “योजना के विषय में” पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद आपको “आवेदक लागिन” पर क्लिक कर देना है।

- यहां पर निम्न जानकारी भरना होगा।
- Select Pension Scheme : इस पर क्लिक करके अपना पेंशन योजना सलेक्ट कर लेना है।
- Registration id : आवेदन करने के पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन आइडी मिलती है, उसे भरना है।
- Registered Mobile Number : पेंशन में आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर डाले हो, वही भरें।
- Enter OTP : अब Send OTP पर क्लिक करना है, मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उस ओटीपी को Enter OTP बाक्स में भरना होगा।
- Enter Code Here : यहां पर कैप्चा कोड को भरना होगा।
- इस प्रकार से सभी जानकारी भरने के बाद “Log in” पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जाएगा, यहां पर देख सकते हैं Step1 Application Form Filled Successfully तथा Step2 Application Finally Locked दोनों पर सही टिक ✅ है।

- जबकि Step3 Step3 Application Pending for Aadhar verification पर लाल निशान देखा रहा है, यानि आधार वेरिफिकेशन करना पड़ेगा। इसके लिए आपको Step3 पर क्लिक करना होगा।

- अब यहां पर ऊपर चित्र के अनुसार आधार सत्यापन करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड नंबर भरें, लिंग, जन्मतिथि (YYYY-MM-DD) आदि सलेक्ट कर लेना है।

- इसके बाद उसके नीचे बाक्स में सही टिक ✅ कर देना है, तथा कैप्चा कोड भरकर “Click For Aadhar Authentication” पर क्लिक कर देना है। तत्पश्चात कुछ सेकंड बाद ok पर क्लिक कर देना है।

- अब आप देख सकते हैं Aadhar Authentication Successful दिखा रहा है। अब आपको लाल बाक्स में दिख रहे Process For Final Print पर क्लिक करके फाइल प्रिंट ले लेना है।

- इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से यूपी पेंशन में आधार वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
आधार वेरिफिकेशन न होने का नुकसान
अगर आपके पेंशन में आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, तो पेंशन का पैसा नहीं भेजा जाएगा। क्योंकि आधार सीडिंग बैंक अकाउंट में ही पेंशन धनराशि ट्रांसफर की जाती है। इसलिए आपके पेंशन में आधार वेरिफिकेशन न होने पर आवेदन पेंडिंग दिखाएगा। और आपका पैसा कभी भी नहीं भेजा जाएगा।
Important Links
यूपी पेंशन में अकाउंट नंबर चेंज करें | Click here |
यूपी पेंशन का स्टेटस चेक करें | Click here |
यूपी विधवा पेंशन का पैसा चेक करें | Click here |
विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें | Click here |
यूपी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें | Click here |
Official Portal | Click here |
Sarkari Yojana | Click here |
निष्कर्ष
इस लेख में उत्तर प्रदेश पेंशन में आधार वेरिफिकेशन करने का तरीका बताया गया है। अगर आवेदन की स्थिति में Aadhar Pending दिखा रहा है, तो पेंशन धनराशि ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। यहां पर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी सरकारी योजना के बारे में बताया जाता है।
इसे भी पढ़ें