Delhi Ration Card Download 2025 : दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Delhi Ration Card Download : दोस्तों अगर आप दिल्ली के स्थाई निवासी हैं, और आपका राशन कार्ड बना हुआ है। तो आज का आर्टिकल पढ़ कर दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, बस कुछ स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल फोन से ही दिल्ली का राशन कार्ड निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिन नागरिकों ने अभी जल्दी में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, राशन कार्ड बन जाने की स्थिति में वे भी राशनसूची से राशन कार्ड निकाल सकते हैं। अगर आपके पास राशन कार्ड होगा तभी आपको दिल्ली सरकार द्वारा किफायती दर पर राशन मिलेगा।

Delhi Ration Card Download Kaise Kare.

  • इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार “Get e-ration Card” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहां पर 5 जानकारी भरना भरना होगा‌- Enter Details below
    • Ration Card No : यहां पर राशन कार्ड नंबर डालें
    • Name of the Head of Family : राशन कार्ड जिसके नाम पर हैं, उसका नाम डालें
    • Aadhaar No of HOF : राशन कार्ड मुखिया का आधार नंबर डालें
    • Years of Birth of HOF : राशन कार्ड मुखिया का जन्मतिथि वर्ष में डालें जैसे – 1995, 1980 आदि।
    • Mobile no as given in the NFS Application or Registered later in NFS website : राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर यहां डालें
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड भरें, तत्पश्चात “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  • Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड खुल जाएगा, इसके बाद Print पर क्लिक कर देना है। राशन कार्ड का पीडीएफ मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर दिल्ली राशन कार्ड की फोटो कॉपी निकाल लेना है।

दिल्ली राशन कार्ड आनलाइन निकालने हेतु आवश्यक जानकारी

  • राशन कार्ड नंबर
  • राशन कार्ड मुखिया का नाम
  • राशन कार्ड मुखिया का आधार नंबर
  • राशन मुखिया का जन्मतिथि (वर्ष की जानकारी)
  • राशन कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर

दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आप को दिल्ली राशन कार्ड से सम्बंधित कोई जानकारी अथवा शिकायत करना है। तो हेल्पलाइन नंबर 1967/1800-11-0841/14445 पर काल कर सकते हैं।

FAQs

दिल्ली में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

दिल्ली में तीन प्रकार का राशन कार्ड जारी किया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड, एवाई राशन कार्ड। जो पीला, सफेद और हरे रंग का होता है।

दिल्ली राशन कार्ड संपर्क नंबर क्या हैं?

दिल्ली नागरिकों के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 1967/1800-11-0841/14445 जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके राशन कार्ड से जुड़ी समस्या का निदान पा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें
दिल्ली ट्राफिक पुलिस चालान लिस्ट जानें
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट की पूरी जानकारी
भारत गैस में केवाईसी कैसे करें? 10 मिनट में पूरा प्रोसेस समझें
भारत गैस में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
मनरेगा पशु शेड की लिस्ट कैसे देखें? घर बैठे

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment