Bihar Me Ration Card Kaise Banaye : बिहार की कुल आबादी 2011 जनगणना के अनुसार 11 करोड़ है। बिहार में बहुत से गरीब परिवार निवास करते हैं, ऐसे परिवार के लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना शुरू किया गया है। यानी गरीब परिवार राशन कार्ड बनाकर हर महीने मुफ्त में राशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बना है, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाएं?
एक बार राशन कार्ड बन जाने के बाद राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्य का नाम जुड़ा होगा, प्रति सदस्य 5 किलो राशन दिया जाएगा। राशन कार्ड बनवाने के लिए नियम और शर्तें क्या है। बिहार राशन कार्ड आवेदन हेतु दस्तावेज क्या लगेगा। राशन कार्ड बनवाने से क्या क्या लाभ मिलेगा आदि जानकारी बताने वाला हूं।
बिहार राशन कार्ड योजना क्या हैं?
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी राज्य में गरीब परिवार को हर महीने मुफ्त में राशन दिया जाता है। इसी योजना के अंतर्गत बिहार सरकार भी अपने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों जो योजना के नियम,शर्तों को पूरा करते हैं। उनके लिए बिहार राशन कार्ड जारी करती है। फिर इसी कार्ड के आधार पर हर महिने मुफ्त में राशन वितरण करती है।
आप बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन तथा आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक बार राशन कार्ड बन जाने के बाद राशन के अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी पा सकते हैं। इसके अलावा राशन कार्ड होने पर पीएम किसान, आवास योजना, शौचालय योजना का लाभ भी पा सकते हैं। राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसका प्रयोग अन्य ज़रुरी कार्यों में कर सकते हैं।
Bihar Me Ration Card Kaise Banaye.
जैसा कि हमने आपको बताया बिहार में राशन कार्ड बनाने का दो तरीका है, आनलाइन तथा आफलाइन। घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप सीधे खाद्य एवं रसद विभाग बिहार कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे दोनों तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
बिहार राशन कार्ड आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन से बिहार राशन कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको epds Bihar Portal पर जाना होगा।

- होम पेज पर आने के बाद Important Links के आप्शन में “Apply For Online RC” पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद ऊपर चित्र के अनुसार आपको Login पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, अगर आपने Login id नहीं बनाया है, तो आपको सबसे नीचे “New user? Sign up for MeriPehchaan” पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर निम्न जानकारी भरना होगा।
- Mobile No : यहां पर मोबाइल नंबर भरें।
- First Name : यहां पर अपना नाम भरें,
- Date of Birth : यहां पर जन्मतिथि भरें, जैसे कि आधार कार्ड में है।
- Select Gender : यहां पर अपना लिंग सलेक्ट करना है, महिला है या पुरुष
- Suggested User ID : यहां पर आपको एक यूजर आईडी अपने हिसाब से बनाएं, जिसे याद रखना होगा।
- Password : यहां पर एक मजबूत पासवर्ड अपने हिसाब से बनाएं।
- Confirm Password : वहीं पासवर्ड एक बार फिर से यहां पर लिखें।
- I accept Terms : यहां पर बाक्स में सही टिक ✅ करना है।
- इस सभी जानकारी को भरने के बाद Verify पर क्लिक कर देना है। अब आपका अकाउंट बन चुका है। आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर पोर्टल में लागिन हो जाना है।

- Apply New Ration Card (एप्लीकेशन फार्म भरें)
- Please fill requested fileds requesting Ration Card
- जिला : अपना जिला भरें।
- क्षेत्र : अपना क्षेत्र भरें।
- अनुमंडल : अपना अनुमंडल भरें।
- ब्लाक : अपना ब्लाक भरें।
- पंचायत : अपना पंचायत भरें।
- ग्राम : अपने गांव का नाम भरें।
- राशन कार्ड के आवेदक का विवरण
- आवेदक का नाम (अंग्रेजी) : आवेदक का नाम अंग्रेजी में भरना है।
- आवेदक का नाम (हिंदी : आवेदक का नाम हिंदी में भरना है।
- पति/पिता का नाम (अंग्रेजी) : पति या पिता का अंग्रेजी में भरना है।
- पति/पिता का नाम (हिंदी : पति या पिता का नाम हिंदी में भरना है।
- पूरा आवासीय पता : यहां पर आवेदक के घर का स्थाई पता भरना है।
- लिंग : यहां पर लिंग भरें, पुरूष या महिला
- जन्मतिथि : यहां पर आधार कार्ड के अनुसार जन्मतिथि भरें।
- उम्र : आवेदक की उम्र कितनी है, उसे भरना है।
- वैवाहिक स्थिति : आवेदक की शादी हो गई है या नहीं, उसे भरना है।
- कार्ड धारी से सम्बंध : राशन कार्ड धारी से सम्बंध क्या है, उसे भरना है।
- जाति श्रेणी : आवेदक किस जाति का है, उसे भरना है।
- व्यवसाय/सरकारी कर्मचारी : आवेदक कोई व्यवसाय करता है या सरकारी नौकरी
- आय का स्त्रोत : कमाई का जरिया क्या है।
- मासिक आय : आवेदक की महिने की कमाई कितनी है।
- आधार संख्या : आवेदक का आधार नंबर भरना है।
- मोबाइल नंबर : आवेदक का मोबाइल नंबर भरना है।
- विकलांगता : अगर विकलांग है तो Yes पर क्लिक करें। अगर विकलांग नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- बैंक का नाम : यहां पर बैंक शाखा भरें।
- बैंक का शाखा : बैंक ब्रांच का नाम भरें।
- बैंक का ifsc कोड : बैंक का ifsc कोड भरना है।
- बैंक खाता संख्या : यहां पर बैंक खाता संख्या भरना है।
- इसके बाद सहमति देने के लिए बाक्स में सही टिक ✅ करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- राशन कार्ड के अन्य सदस्य विवरण : Add Member पर क्लिक करके परिवार के अन्य सदस्य का विवरण जोड़ सकते हैं।
- अब आपको दस्तावेज अपलोड करना है।
- परिवार के जितने सदस्यों को राशन कार्ड में जोड़ा गया है, सबके साथ एक सामूहिक फोटो अपलोड करना है।
- जिसके नाम से राशन कार्ड आवेदन कर रहे हैं, उसका हस्ताक्षर फोटो अपलोड करना है।
- परिवार के जितने सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ा गया है, सभी सदस्यों का आधार कार्ड का एक पीडीएफ बनाकर अपलोड करना है।
- जिनके नाम से राशन कार्ड आवेदन किया गया है, उसका आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है।
- जिनके नाम से राशन कार्ड आवेदन किया गया है, उसका जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना है।
- जो जो डाक्यूमेंट्स आप अपलोड कर रहें हैं, उस पर सही टिक ✅ कर देना है। इसके बाद सबसे नीचे “Upload” पर क्लिक करके पुनः Go For Final Submission पर क्लिक कर देना है।
- Please fill requested fileds requesting Ration Card
- अब आप अपना आवेदन फार्म भी भरी हुई सभी जानकारी देख सकते हैं। इसके बाद सबसे नीचे घोषणा पर सही टिक ✅ करके Final Submit पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप का बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन हो चुका है, एप्लीकेशन नंबर लिखकर रख लेना है। इसी से राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिहार राशन कार्ड बनवाने हेतु आफलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आपको ऑनलाइन राशन कार्ड हेतु आवेदन करने में परेशानी हो रही है, तो आप ऑफलाइन बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले तहसील स्तर या जिला स्तर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कार्यालय में जाना होगा।
- वहां से राशन कार्ड आवेदन फार्म लेना होगा, आवेदन फार्म में सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद उसके साथ डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न कर देना है।
- अब आवेदन फार्म को पुनः खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।
- अधिकारी द्वारा राशन कार्ड आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, सब सही पाएं जाने पर आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
- आपको कुछ हफ्तों बाद जाकर कार्यालय में पता कर लेना है कि राशन कार्ड बन चुका है या नहीं।
बिहार राशन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज
अगर आप मोबाइल फोन से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार के सदस्य का आधार कार्ड (जिनका नाम राशन में जोड़ा जाएगा)
- परिवार के सभी लोगों का एक सामूहिक फोटो (जिनका नाम राशन में जोड़ा जाएगा)
- आवेदक का हस्ताक्षर
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर आवेदक विकलांग है)
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
बिहार में राशन कार्ड के लिए पात्रता
बिहार में जो भी गरीब परिवार अपना राशन कार्ड बनवाना चाहता है, उसके लिए बड़ी ही सरल नियम और शर्तें निर्धारित की गई है।
- आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक बिहार सरकार द्वारा चिन्हित प्राथमिकता परिवार से संबंधित होना चाहिए।
महत्वपूर्ण सूचना
RCMS पोर्टल में जिन्होंने पहले ही लॉगिन आईडी बना ली है, कृपया माइग्रेट मौजूदा यूजर मैन्युअल डाउनलोड करें और निर्देशों का पालन करें। यदि माइग्रेट करने वाले उपयोगकर्ता अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो पासवर्ड भूल गए (Forgot Password) का उपयोग करें। RCMS पोर्टल में जिसका पहले से लॉगिन आईडी बना हुआ है, वैसे यूजर पोर्टल पर Sign up का इस्तेमाल नहीं करें।
कृपया ध्यान दें-
- Meri Pachaan पोर्टल पर Sign up के लिए उसी मोबाइल नंबर का प्रयोग करें जिस मोबाइल नंबर से RCMS साइट पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, यह आवश्यक हैं।
- आवेदक नए राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करने के 30 दिनों के अंदर Final Submit कर दें अन्यथा आवेदक को RCONLINE में दोबारा अपना पारिवारिक ब्योरा भरना होगा। आवेदक को दोबारा Registration करने की आवश्यकता नहीं है।
FAQs
बिहार में राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
इसके लिए निम्न डाक्यूमेंट्स – आवेदक का आधार कार्ड, परिवार के सदस्य का आधार कार्ड (जिनका नाम राशन में जोड़ा जाएगा), परिवार के सभी लोगों का एक सामूहिक फोटो (जिनका नाम राशन में जोड़ा जाएगा), आवेदक का हस्ताक्षर, आवेदक का आय प्रमाण पत्र, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर आवेदक विकलांग है), मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि।
बिहार में राशन कार्ड का नया नियम क्या है?
बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड के लिए अब नया नियम जारी कर दिया गया है, हर राशन कार्ड धारी को ई केवाईसी करना अनिवार्य है।
बिहार में राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है?
पारिवारिक आय के अनुसार बिहार में राशन कार्ड मुख्यतः तीन प्रकार का होता है। गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल राशन कार्ड, गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल राशन कार्ड, अंत्योदय अन्न योजना
बिहार में राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
राशन कार्ड आवेदन करने के पश्चात आमतौर पर 30 दिन लगता है राशन कार्ड बने। मगर कुछ मामलों में राशन कार्ड बनने में ज्यादा समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें