Rajashthan Ration Card Download 2025 : दोस्तों अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आप अपने मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने नया राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है अगर उनका भी राशन कार्ड बन चुका है तो वो भी आनलाइन मोबाइल से ही अपना राशन कार्ड निकाल सकते हैं।
अगर आप का भी राशन कार्ड खो गया है या फिर कहीं जरूरी कार्य पड़ गया है तो आनलाइन निकाल सकते हैं, बस इसके लिए राशनकार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। आज के इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं कि राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान राशन कार्ड क्या हैं?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड योजना शुरू किया गया है। यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागू हैं। इसी प्रकार से राजस्थान में भी गरीब नागरिकों के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड के आधार पर बहुत ही किफायती दर पर गरीब परिवार को राशन दिया जाता है। परिवार में जितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा रहता है, प्रति सदस्य 5 किलों राशन दिया जाता है।
इसके अलावा भी राशनकार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका प्रयोग महत्वपूर्ण कार्यों में कर सकते हैं। राजस्थान में जिन परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है उन्हें आवास योजना, सरकारी योजना, सरकारी सेवा, नौकरी में आरक्षण आदि में प्राथमिकता दिया जाता है।
राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड हेतु आवश्यक जानकारी
- राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ा होना चाहिए
- आपका आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
Rajashthan Ration Card Download Kaise Kare. 2025
- अगर आप भी राजस्थान में राशन कार्ड मोबाइल फोन से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 Download कर लेना है।
- एप ओपन करने पर सबसे पहले इसमें Login करना है। आपको Beneficiaries Users आप्शन को सलेक्ट करके आधार कार्ड नंबर डालें तथा कैप्चा कोड भरकर Login with OTP पर क्लिक कर देना है।

- Login with OTP पर क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, आपको ओटीपी भरकर Verify करना है।

- यहां पर आपको ध्यान देना है कि राशन कार्ड से परिवार के जितने भी सदस्यों का नाम जुड़ा है, उन्हीं में से चाहे जिसका आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब आपको 4 अंक का MPIN बना लेना है, यहां पर अपने मनपसंद 4 अंक दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है।

- Re enter MPIN – यानि जो आपने MPIN डाला था, वही पिन यहां भी डालकर Create MPIN पर क्लिक कर देना है।
- Your MPIN code has been saved लिख कर आ जाता है मतलब आपका MPIN बन चुका है।
- अब आपके सामने आपका राशन कार्ड दिखाई दे रहा होगा, डाउनलोड बटन पर क्लिक करके राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

- आपके मोबाइल में राशन कार्ड पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाता है, किसी मोबाइल दुकान पर जाकर फोटो कॉपी निकाल सकते हैं।
राजस्थान राशन कार्ड में मौजूद जानकारी
- परिवार मुखिया का नाम (जिसके नाम पर राशन कार्ड हैं)
- पिता/पति का नाम
- कोटेदार का नाम
- आवासीय विवरण
- क्षेत्र (ग्रामीण/नगरीय)
- लिंग
- वार्ड संख्या
- ग्राम पंचायत का नाम
- ग्राम/शहर का नाम
- पिन कोड
इसे भी पढ़ें