Feeta Se Jameen Kaise Nape : फीते से जमीन कैसे नापें?

Feeta Se Jameen Kaise Nape : दोस्तों फीता से जमीन नापने की परम्परा बहुत ही पुरानी है। लोग बहुत ही आसानी से मेजरटेप से जमीन नापकर उसका लम्बाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल निकाल सकते हैं। लेकिन हमारी आज की युवा के लिए यह मुश्किल काम है। अगर उनके हाथ में मेजरटेप यानि फीता दे दिया जाए और कहां जाएं इस जमीन को नाप कर बताईए कितना स्क्वायर फीट है, तो दिमाग काम करना बंद कर देगा।

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि फीते से जमीन कैसे नापें? आप ने गौर किया होगा कि मेजरटेप में सेमी, मिमी, मीटर, फीट आदि अंकित होता हैं। इन सभी का फार्मूला आगे विस्तार से मैं आपको बताने वाला हूं। आज का इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कभी भी आप को फीते से जगह जमीन नापने में परेशानी नहीं होगी।

मेजरटेप को पढ़ना सीखिए?

दोस्तों मेजरटेप से आप जमीन तभी नाप सकते हैं जब आपको मेजरटेप पढ़ने की जानकारी होगी। चलिए हम आपको मेजरटेप (फीते) की बारिकियों को समझाते हैं।

mesurement tap read

आप इस चित्र में देख सकते हैं कि जो नीचे लाइन 1 2 3 4 5 लिखा गया है। यह सेमी मे लिखा गया है। और जब आप ऐसे ही गिनते जाएगा जहां पर 100 सेंमी होगा, वहां पर 1 मीटर हो जाता है।

1 मीटर = 100 सेंमी

आप इस चित्र मे देख सकते हैं कि मेजरटेप में ऊपर की ओर 1 2 3 4 5 जो इतना दूर दूर लिखा गया है। यहां इंच में दर्शाया गया है। जैसे –
1–१इंच–2–२इंच–3–३–4 इस प्रकार से होता हैं। जहां 12 इंच होता है वहां पर एक फीट हो जाती हैं। यानि

1 फुट = 12 इंच

Feeta Se Jameen Kaise Nape.

दोस्तों यहां पर मैं आपको स्कावयर फीट में जमीन नापकर बताने वाला हूं, क्योंकि ज्यादातर फीते से जमीन स्क्वायर फीट में नापी जाती है। यहां पर मैं आपको अपनी जमीन को लेकर उदाहरण समझाने वाला हूं।

अगर जमीन चौकोर हैं? उदाहरण – 1

  • सबसे पहले अगर आप किसी जमीन को मेजरटेप से नापते हैं, तो उसका फ्रंट की जमीन यानि रोड के सामने की जमीन यानि आगे की जमीन नापना चाहिए। मान लीजिए आगे की जमीन 20 फीट है।
  • अब आपको अगल बगल की जमीन यानि दोनों तरफ किनारे की जमीन नापनी चाहिए। मान लीजिए दोनों किनारे-किनारे की लंबाई बराबर है – 50 फीट हैं।
  • अब कुल स्क्वायर फीट : फ्रंट की लंबाई × एक किनारे की लंबाई = 20×50 = 1000 स्क्वायर फीट

अगर जमीन घट-बढ़ हैं? उदाहरण – 2

  • अगर आप का जमीन दोनों किनारे पर बराबर नहीं है, घट बढ़ हैं, तो आप ज़मीन का कुल स्क्वायर फुट कैसे निकालेंगे।
  • सबसे पहले अगर आप किसी जमीन को मेजरटेप से नापते हैं, तो उसका फ्रंट की जमीन यानि रोड के सामने की जमीन यानि आगे की जमीन नापना चाहिए। मान लीजिए आगे की जमीन 20 फीट है।
  • अब आपको अगल बगल की जमीन यानि दोनों तरफ किनारे की जमीन नापनी चाहिए। मान लीजिए दोनों किनारे-किनारे की लंबाई बराबर नहीं है – एक किनारे पर 40 फीट है तथा दूसरे किनारे पर 60 फीट है।
  • अब दोस्तों यहां पर आप पाइथागोरस प्रमेय की मदद से इसका कुल क्षेत्रफल निकाल सकते हैं। लेकिन जिसे गणित का ज्ञान कम है,उनके लिए यह बहुत ही मुश्किल काम है।
  • इसलिए अगर जमीन के आगे तथा पीछे की लम्बाई 20 फीट है, तथा दोनों किनारों की लम्बाई 40 फीट और 60 फीट है। तो आप सबसे पहले दोनों किनारों को बराबर कीजिए।
  • अब अगर जमीन का एक तरफ की लंबाई 60 फीट है, अगर मान लीजिए हमने इसमें से 10 फीट दूसरे तरफ जिधर 40 फीट है। उसमें जोड़ दिया तो उसकी लंबाई 50 फीट हो जाएगी। और इधर भी 60 फीट से 10 फीट निकलने पर इसकी भी लंबाई 50 फीट हो जाएगी।
  • अब कुल स्क्वायर फीट : फ्रंट की लंबाई × एक किनारे की लंबाई = 20×50 = 1000 स्क्वायर फीट

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से फीते से जमीन नाम सकते हैं और बहुत ही सटीक जानकारी निकाल सकते हैं कि जमीन कितना स्क्वायर फीट है।

FAQs

फुट से जमीन कैसे नापें?

आप एक फीता यानि मेजरटेप से जमीन नाप सकते हैं। आपको जमीन का लंबा और चौड़ाई नापना है। फिर लंबाई और चौड़ाई का गुणा करके जमीन का क्षेत्रफल निकाल सकते हैं।

जमीन नापने वाला कैलकुलेटर क्या है?

जमीन नापने वाला कैलकुलेटर जिसे एरिया कैलकुलेटर या लैंड कैलकुलेटर भी कहते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप रियल एस्टेट, कृषि, शहरी, योजना के लिए बेहद उपयोगी है।

खेत का क्षेत्रफल नापने का सूत्र क्या है?

अगर खेत या जमीन का आकार आयताकार हैं मतलब दोनों लंबाई बराबर है तथा दोनों चौड़ाई बराबर है। तो खेत का क्षेत्रफल लम्बाई × चौड़ाई होगा। अगर खेत त्रिभुजाकार हैं तो क्षेत्र का सूत्र – 1/2 × आधार × ऊंचाई

भूमि मापन की विधि क्या है?

वैसे जो जमीन नापने की बहुत सी इकाईयों मौजूद हैं। परापरिक इकाईयों में बीघा, कट्ठा, धूर, विश्वा, आदि से नापा जाता था। जबकि आधुनिक इकाईयों में वर्ग फुट, वर्ग मीटर, एकड़ आदि में जमीन नापी जाती है।

इसे भी पढ़ें

आबादी की जमीन पर कब्जा कैसे हटाएं? सही तरीका समझें
अपने गांव में खाली पड़ी आबादी की जमीन कैसे चेक करें
अपने निजी जमीन पर अवैध कब्जा कैसे हटाएं
दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें
जमीन गिरवी नामा कैसे लिखें
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment