Ration Card Transfer Application in Hindi : राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें? 

Ration Card Transfer Application in Hindi : दोस्तों राशन कार्ड एक जरूरी सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग सरकारी कार्यों और प्राइवेट कार्यों में लगता रहता है। सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी करता है, इस कार्ड के आधार पर गरीब व्यक्ति अपने नजदीकी राशन की दुकान से प्रति सदस्य 5 किलो राशन के हिसाब से सस्ते दर पर राशन उठा सकता है। लेकिन जब कभी परिवार एक शहर से दूसरे शहर में जाकर रहने लगता है, तो उसे राशन लेने में परेशानी होती है।

इसलिए अगर आप भी नए स्थान पर जाकर रहने लगे हैं, तो आप वहां भी अपने राशन कार्ड से राशन उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको राशन कार्ड यहां से ट्रांसफर कराकर उस शहर में करना होगा। आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें? राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखकर आपको अपने जिला खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है।

राशन कार्ड ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ संलग्न होने वाला डॉक्यूमेंट

दोस्तों जब आप राशन कार्ड ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन लिखने हैं, तो उसके साथ नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करके ही जिला खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना पड़ता है। जैसे –

  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
  • एलपीजी गैस सिलेंडर रसीद (LPG Gas Cylinder Parchi)
  • वोटर आईडी (Voter ID)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • टैक्स जमा करने का रसीद (Tax Paid Parchi)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • एड्रेस प्रूफ (जिस शहर में राशन कार्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं)

Ration Card Transfer Application in Hindi.

जब कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ एक शहर से जाकर दूसरे शहर में बस जाता है। तब राशन कार्ड भी एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि ट्रांसफर करने के पश्चात ही उस शहर में आपको राशन कार्ड के आधार पर राशन मिल सकेगा। राशन कार्ड ट्रांसफर हेतु एप्लीकेशन लिखने का अलग-अलग प्रारूप नीचे बताया गया है।

राशन कार्ड ट्रांसफर करने हेतु प्रार्थना पत्र -1

सेवा में,

श्री मान खाद्य विभाग प्रबंधक महोदय,
(अपने जिला का नाम और प्रदेश का नाम लिखें)

विषय : राशन कार्ड ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रमोद कुमार ग्राम मांझा का निवासी (अपने गांव का नाम लिखें) हूं। लेकिन हम सभी परिवार दिल्ली में सुभाष नगर में रहते हैं। हम कभी कभी अपने गांव आते हैं। लेकिन हमें दिल्ली में राशन नहीं मिलता है। डीलर से बात करने पर बोलते हैं कि आपको पहले अपना राशन कार्ड दिल्ली में ट्रांसफर करना पड़ेगा।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि हमारा राशन कार्ड दिल्ली सुभाष नगर में ट्रांसफर करने की कृपा करें। ताकि हमें भी राशन मिल सकें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम :
पता :
मोबाइल नंबर :
राशन कार्ड नंबर :

Ration Card Transfer Application Letter in Hindi -2

सेवा में,

श्री मान खाद्य विभाग प्रबंधक महोदय,
जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश

विषय : राशन कार्ड ट्रांसफर प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता हैं मैं सुइथाकलां जिला जौनपुर का निवासी हूं। महोदय मुझे इसी गांव से पहले राशन मिलता था, मगर अब मैं सपरिवार दूसरे शहर पंजाब के विजय नगर में रहने लगा हूं। वहां जब राशन लेने जाता हूं तो कोटेदार कहते हैं कि यहां से राशन तभी मिलेगा जब राशन कार्ड यहां के लिए ट्रांसफर करा लोगे।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि मेरा राशन कार्ड विजय नगर पंजाब में ट्रांसफर करने की कृपा करें। ताकि हमारे परिवार को राशन मिल सकें और हम जीवन का गुजर बसर कर सके। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

आपका आभारी
नाम : अजय कुमार गुप्ता
पता : ग्राम सुइथाकला, जिला जौनपुर
राशन कार्ड नंबर : 58426XXXXXXXXX
मोबाइल नंबर : ————

किसी दूसरे शहर में राशन कार्ड ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र -3

सेवा में,

श्री मान खाद्य सुरक्षा प्रबंधक महोदय,
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

विषय : राशन कार्ड ट्रांसफर प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विवेक कुमार है, मैं ग्राम जगदीश पुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। इस गांव की राशन दुकान से मुझे राशन कार्ड के आधार पर 25 किलो राशन मिलता था, जिससे हमारे परिवार का गुजारा हो जाता था। मगर वर्तमान समय में मेरा काम बंद होने के कारण मुझे हरियाणा के कैलाशी नगर में आना पड़ा। यहां पर मुझे राशन नहीं मिल रहा है, कोटेदार का कहना है कि यहां से राशन लेने के लिए राशन कार्ड यहां पर ट्रांसफर करवाओ।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मेरा राशन कार्ड हरियाणा के कैलाशी नगर में ट्रांसफर करने की कृपा करें। ताकि हम यहां से राशन उठाकर परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इसके लिए मैं और मेरा परिवार आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम : विवेक कुमार
पता : जगदीशपुर, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
राशन कार्ड नंबर : 91578XXXXXXX
मोबाइल नंबर : ——————

Ration Card Transfer Application in English

To,

Sir, Food Department Manager Sir,

(Write the name of your district and state)

Subject : Application form for transfer of ration card

Sir,

It is my humble request that I am Pramod Kumar, a resident of village Manjha (write the name of your village). But all of us in the family live in Subhash Nagar in Delhi. We sometimes come to our village. But we do not get ration in Delhi. When we talk to the dealer, he says that you will have to transfer your ration card to Delhi first.

Therefore, Sir, I request you to kindly transfer our ration card to Subhash Nagar in Delhi. So that we can also get ration. We will always be grateful to you for this. Thank you!

Date : –/–/—-

Your faithful

Name :
Address :
Mobile number :
Ration card number :

राशन कार्ड ट्रांसफर हेतु एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दें? 

  • एप्लीकेशन हमेशा एक कोरे कागज पर लिखना चाहिए।
  • एप्लिकेशन काला या नीले पेन से लिखना चाहिए, कभी भी दो कलर पेन एक साथ उपयोग न करें।
  • एप्लिकेशन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर अवश्य लिखें।
  • एप्लिकेशन हिंदी भाषा में लिखन चाहिए।
  • जिस शहर में राशन कार्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं, वहां का सही पता अवश्य लिखें।
  • एप्लिकेशन लिखने के बाद उसके साथ सभी दस्तावेज की
  • फोटो कापी अवश्य लगाएं।
  • अब इसके बाद एप्लीकेशन ले जाकर अपने जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय में जमा कर देना है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने राशन कार्ड ट्रांसफर हेतु एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया हुआ है। जब कभी हम एक शहर से दूसरे शहर में जाकर नौकरी करने लगते हैं तो राशन कार्ड भी दूसरे शहर में ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है। बिना राशनकार्ड ट्रांसफर किए उस शहर में हमें राशन नहीं मिलेगा। इस लेख से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

शुल्क मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?: चाहे जिस कक्षा में पढ़ते हों
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एसडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें
एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment