UP Sewayojan Portal Vacancy : सेवायोजन पोर्टल वैकेंसी 2025 UP,  उत्तर प्रदेश में अपने मन पसंद नौकरी यहां से पायें.

UP Sewayojan Portal Vacancy : दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन पोर्टल लॉन्च किया गया है। जहां पर सरकारी नौकरी, आउटसोर्सिंग नौकरी यानि प्राइवेट नौकरी आदि की जानकारी दिया जाता है। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आप सेवायोजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने मन मुताबिक नौकरी पा सकते हैं।

सेवायोजन पोर्टल वैकेंसी 2025 के बारे में जानकारी पाने के लिए हमेशा Google पर सर्च करें – Ajay Info यहां पर आपको उत्तर प्रदेश सरकार की लेटेस्ट नौकरी के बारे में बताया गया है। चलिए हम आपको आगे इस पोर्टल पर उपलब्ध प्राइवेट नौकरी के बारे में बताने वाला हूं। आप अपने मुताबिक बड़ी आसानी से Outsourcing jobs in government Sector में पा सकते हैं।

UP Sewayojan Portal Vacancy 2025

दोस्तों सेवायोजन पोर्टल पर इस समय कौन कौन सी प्राइवेट नौकरी निकाला गया है। नौकरी आवेदन का अंतिम तिथि क्या है, सैलरी कितना मिलेगा। किस विभाग में नौकरी निकाली गयी है। शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए आदि की जानकारी आगे बताया गया है। 

इलेक्ट्रिशियन की नौकरी

यह नौकरी Balaji Enterprisess – Technical Instructor में निकला है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह नौकरी निकाली गई है जिसका अंतिम तिथि 03-08-2025 है। इसके लिए आवेदक को इलेक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी मिलेगी तथा प्रति माह सैलरी 10450 रुपए दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि03/08/2025
जनपदजालौन 
विभागबेसिक शिक्षा विभाग
शैक्षिक योग्यताElectrician
पदइलेक्ट्रिशियन
प्रति माह वेतन10450

टेक्निकल प्रशिक्षक की नौकरी

यह नौकरी Balaji Enterprisess – Technical Instructor में निकला है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह नौकरी निकाली गई है जिसका अंतिम तिथि 03-08-2025 है। इसके लिए आवेदक को टेक्निकल प्रशिक्षक के पद पर नौकरी मिलेगी तथा प्रति माह सैलरी 10450 रुपए दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि03/08/2025
जनपदजालौन
विभागबेसिक शिक्षा विभाग
शैक्षिक योग्यता B.Sc/ बीएससी होम साइंस अथवा राजकीय मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई से किसी 1 ट्रेड में सर्टिफिकेट – फूड प्रोडक्शन/फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी/सीविग टेक्नोलॉजी
पद टेक्निकल प्रशिक्षक
प्रति माह वेतन10450

1 से 6 साल के बच्चे की देखभाल तथा पढ़ाने की नौकरी 

यह नौकरी Balaji Enterprisess – ECCE Educator में निकला है। आपको बता दे कि ECCE का मतलब प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल तथा शिक्षा होता हैं। यानि 1 से लेकर 6 साल के बच्चों की देखभाल तथा शिक्षा प्रदान करने की नौकरी है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह नौकरी निकाली गई है जिसका अंतिम तिथि 03-08-2025 है। इसके लिए आवेदक को ECCE Educator के पद पर नौकरी मिलेगी तथा प्रति माह सैलरी 10313 रुपए दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/08/2025
जनपद जालौन
विभागबेसिक शिक्षा विभाग 
शैक्षिक योग्यताBachelor of Home Science / विधि द्वारा स्थापित एवं यू जी सी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत के अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी) डीपीएसजी का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो।
पद ECCE Educator 
प्रति माह वेतन 10313

हेल्पर की नौकरी

यह नौकरी AVANI PARIDHI ENERGY AND COMMUNICATIONS PRIVATE LIMITED में निकाला गया है। इस नौकरी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/07/2025 रखा गया है। यह नौकरी नवीन ओखला औद्योगिक विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के जिले गौतम बुद्ध नगर में निकाली गई है। इसमें नौकरी करने वाले व्यक्ति को 20604 रु प्रति माह सैलरी दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/07/2025
जनपदगौतम बुद्ध नगर 
विभाग नवीन ओखला औद्योगिक
शैक्षिक योग्यताSSC/HighSchool
पदहेल्पर 
कार्य एवं वैकेंसीगौ सेवा कार्य एवं रख रखाव में दक्षता GEN के लिए 18 पद, EWS के लिए 2 पद, OBC के लिए 11 पद, SC/ST के लिए 9 पद
प्रति माह वेतन20604

इसे भी पढ़ें

यूपी में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कैसे करें? सीधे योगी आदित्यनाथ जी से
यूपी राशन कार्ड यूनिट ट्रांसफर हेतु आवेदन कैसे करें
राशन डीलर (कोटेदार) से परेशान हैं, तो राशन दुकान कैसे बदलें? पूरा प्रोसेस जानें
1 लाख रु बेटी की शादी के लिए यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलेगा
UP मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
यूपी में इस योजना से किसानों में 5 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलेगा
UP विकलांग सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? आसान तरीका जानें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment