दोस्तों आप को पता होगा कि उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 25 करोड़ है। इसलिए यहां पर ज्यादातर खेती किसानी करने वाले ग्रामीण भोले भाले लोग हैं। जब कभी सरकारी विभागों से जुड़ा इनका कोई काम होता है तो अधिकारी और कर्मचारी द्वारा बहुत बार घूस की मांग की जाती है। मतलब इतना पैसा दे दो, आपका काम हो जाएगा। जबकि वह काम करना उनकी जिम्मेदारी है वो भी बिल्कुल मुफ्त में करना। मगर अधिकारी लोग आम जनता से पैसा लेकर ही उनका काम करते हैं।
आज के समय में अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट हो गये है, ये कहना गलत नहीं है। मगर ये भी हैं उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे भी अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो पूरी इमानदारी से अपना काम करते हैं। जब से योगी सरकार आई है, भ्रष्टाचार काफी कम हुआ है। गरीब का पैसा कोई अधिकारी द्वारा नजायज न लिया जाए, इसके लिए योगी सरकार ने एंटी करप्शन पोर्टल लांच किया है। जहां से आप किसी भी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में मैं आपको यहीं बताने वाला हूं कि अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का कार्य किया जा रहा है, तो आप उनके खिलाफ कैसे शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने से पीछे नहीं हटना है, आपके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं होने वाली है।
उत्तर प्रदेश में अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत कहां और कैसे करें?
उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत करने के लिए सबसे पहले “एंटी करप्शन पोर्टल” पर आना होगा। जहां आप देख सकते हैं साफ साफ शब्दों में लिखा गया है-
“प्रदेश का कोई भी नागरिक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध इस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसके पश्चात ऐसे भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध जांच की जाएगी। और यदि वह दोषी पाए गए, तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी“
- एंटी करप्शन पोर्टल पर आने के बाद “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक कर देना है।

- अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके तथा कैप्चा कोड भरकर ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देना है।

- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा, जिसमें निम्न जानकारी भरना होगा।

- नाम : यहां पर अपना नाम लिखना है।
- आवासीय पता : यहां पर अपना पूरा पता लिखें।
- आपकी अनुमति के बिना आप की पहचान से संबंधित विवरण गुप्त रखा जाएगा यदि आप अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हैं तो क्लिक करें : दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि शिकायत करने के बाद आपकी गुप्त रखा जाए, तो इस बाक्स में सही टिक ✅ करना है।
- अधिकारी/कर्मचारी का नाम जिसके विरूद्ध शिकायत हैं : जिस भी अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं, उसका नाम लिखें।
- अधिकारी का स्तर : किस रैंक का अधिकारी है उसका स्तर सलेक्ट करना है।
- आवेदन का विवरण : अधिकारी के भ्रष्टाचार के बारे में पूरा विवरण लिखना है।
- बस इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने के बाद आपको शिकायत नंबर मिल जाता है।
- शिकायत की स्थिति पर क्लिक करके शिकायत नंबर डालकर पता कर सकते हैं कि क्या कार्यवाही हुई है।
नोट : साक्ष्य के लिए आडियो/वीडियो लिंक दर्ज करें या आडियो/वीडियो अपलोड करें। शिकायत दर्ज करने के लिए कोई एक आवश्यक है।
FAQs
मैं यूपी में एक भ्रष्ट अधिकारी के बारे में शिकायत कैसे करूं?
इसके लिए आप यूपी एंटी करप्शन पोर्टल से शिकायत कर सकते हैं। या हेल्पलाइन नंबर 0522-2390296, 0522-2390515 पर शिकायत कर सकते हैं।
मैं यूपी सीएम से सीधे शिकायत कैसे करूं?
इसके लिए जन संपर्क पोर्टल से शिकायत कर सकते हैं। या फिर सीधे 1076 पर काल करके सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं।
1076 का उपयोग क्या है?
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 है, जिस पर काल करके आप सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायत कहां करें UP
इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटी करप्शन पोर्टल लांच किया है, जहां से भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
एंटी करप्शन मोबाइल नंबर UP
उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1064 जारी किया गया है। इस नंबर पर काल करके भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें