बिजली का पोल हटाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें?- Ajay Info

दोस्तों अगर आपके घर से सटकर, प्लाट में, खेत में बिजली का पोल लगा हुआ है तो इससे करंट लगने की संभावना बढ़ जाती है। अगर बिजली का पोल प्लाट अथवा खेत में लगा हुआ है तो खेत की जुताई तथा सिंचाई करने में बहुत परेशान होती हैं। इसके अलावा बारिश के मौसम में खेत में करेंट उतरने लगता है। इसलिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर बिजली का पोल शिफ्टिंग करवा सकते हैं।

कई बार तो ऐसा होता है हमारे खाली प्लाट में खंबा लगा होने के कारण हम उसमें निमार्ण कार्य नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा कई बार प्राइमरी स्कूल के आसपास भी बिना सुरक्षा के बिजली पोल लगा दिया जाता है जिससे छोटे बच्चों को करंट लग सकता है। इसलिए आज का आर्टिकल पढ़कर बिजली विभाग अधिकारी को पोल हटाने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बिजली का पोल हटाने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें?

नीचे आर्टिकल में हमने बिजली का पोल हटाने के लिए अलग-अलग प्रारूप से एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया गया है। आप अपने अनुसार किसी भी प्रारूप का इस्तेमाल सकते हैं।

बिजली का खंभा कैसे हटवाएं? आवेदक पत्र – 1

सेवा में,

सहायक अभियंता
कार्यालय विद्युत विभाग (अपने विद्युत विभाग का नाम लिखें)

विषय : बिजली पोल हटवाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे घर के पीछे से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। घर में छोटे बच्चे भी हैं। इस कारण हमेशा भय बना रहता है। कही अनहोनी न हो जाएं। मैं पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहा हूं। लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। इसलिए आप से निवेदन है कि विद्युत लाइन को हमारे घर से कुछ दूरी पर लगाने की कृपा करें।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी रहेंगे। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———–
पता : ———
मोबाइल नंबर : ————

बिजली का पोल हटवाने हेतु शिकायत पत्र – 2

सेवा में,

सहायक अभियंता बिजली विभाग,
(अपने क्षेत्र के बिजली विभाग का पता लिखें)

विषय : बिजली का पोल हटवाने हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

मेरा नाम राजन हैं, मैं जौनपुर का निवासी हूं। मैंने हाल ही में एक नया प्लाट खरीदा है। लेकिन उस प्लाट में बिजली विभाग ने खंभा लगा रखा है। इस कारण से मैं अपने प्लाट में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा हूं। अतः महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि आप हमारे प्लाट से जल्द से जल्द अपने विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बिजली पोल को उखाड़कर बाहर लगाने की कृपा करें।

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरी समस्या का समाधान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———–

बिजली पोल को हटाने Ke Liye Application – 3

सेवा में,

श्रीमान सहायक अभियंता
बिजली विभाग जौनपुर, उत्तर प्रदेश

विषय : बिजली का पोल हटाने हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रविश कुमार (अपना नाम लिखे), शाहगंज जौनपुर (अपना पता लिखें) का रहने वाला हूं। मैंने हाल ही में जौनपुर मेन रोड पर एक प्लाट खरीदा है। लेकिन उस प्लाट में बिजली विभाग ने अपना बिजली का पोल लगा रखा है। इस कारण से उस प्लाट में निमार्ण कार्य रूका हुआ है। इस प्लाट को खरीदे 1 साल हो गया, तब से बहुत बार एप्लीकेशन दे चुका हूं।

अतः महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे प्लाट से बिजली पोल को हटाने की कृपा करें। ताकि मैं अपना खुद का घर बनवा सकूं। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम : ———-
पता : ———-
मोबाइल नंबर : ———–

बिजली का पोल हटवाने के लिए आवेदन पत्र – 4

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय,
(अपने बिजली विभाग का नाम पता लिखें)

विषय : बिजली का पोल हटवाने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राम यादव (अपना नाम लिखें) हैं। मैं (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मैंने हाल ही में एक नया घर खरीदा है। लेकिन घर के सामने बिजली का खंभा लगा हुआ है। जिसके कारण परिवार को दुर्घटना हो सकती है। परिवार में छोटे छोटे बच्चे है इसलिए और भी डर लग रहा है।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस विद्युत पोल को घर से कुछ दूरी पर शिफ्ट करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : –/–/—-

भावदीय
नाम :———
पता : ———
मोबाइल नंबर : ———-

इसे भी पढ़ें

बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
बिजली के मीटर का बिल कम कैसे करें
बिजली कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर करायें
बिजली बिल में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment