पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN24) एवं एम.एस.सी. (MSCN24) प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा दिनांक 28.07.2024 को पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN24) प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न में एवं एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN24) प्रवेश परीक्षा का आयोजन अपराह्न में किया गया।

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं के माडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये थे एवं दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। तिथियों का वर्णन निम्नानुसार है-

क्र.परीक्षा का नाममाडल आंसर जारी करने की तिथिदावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि
1.पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN24) प्रवेश परीक्षा – 202412.08.202420.08.2024
2.एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN24) प्रवेश परीक्षा – 202412.08.202420.08.2024

प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तदुपरांत परीक्षा परिणाम तैयार की गई। दिनांक 29.08.2024 को व्यापम वेबसाइट पर उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं का अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.cg.state.gov.in, vyapamaar.cgstate.gov.in एवं vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लागिन कर देख सकते हैं।

पृ.क्र./व्यापम/परीक्षा एफ-20/2024/1836
प्रतिलिपि —

  • संचालक, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19, नवा रायपुर, अटल नगर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
  • आयुक्त, जनसंपर्क संचालनालय, छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन ब्लॉक -ए, ग्राउंड फ्लोर, अटल नगर, नवा रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
  • वित्त अधिकारी, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
  • सहायक नियंत्रक, स्केनिंग व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
  • सहायक नियंत्रक, परीक्षा, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित।
  • प्रधान संपादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र कृपया उक्त विज्ञप्ति को परीक्षार्थीयों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Author

  • Ajay Kumar Gupta

    इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो cgvyapam.co.in में मुख्य संपादक के रुप में कार्यरत हैं। अजय गुप्ता ने हिंदी विषय से B.A. और M.A. किए है। इसके बाद लेखन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव है।

    View all posts

Leave a Comment